*संदिग्ध परिस्थिति में घर के खाट पर जली हुई हुई मिली युवक की लाश।मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आ रही खबर,परिजन जता रहे हत्या की आशंका*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*संदिग्ध परिस्थिति में घर के खाट पर जली हुई हुई मिली युवक की लाश*
- *मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आ रही खबर,परिजन जता रहे हत्या की आशंका*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*-धरमजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर गांव में संदिग्ध परिस्थिति में बुरी तरह से जली हुई मिली घर मे रखे खाट पर युवक की लाश.कापू पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.
*कापू पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्ती खरसियां के मौहापाली निवासी लखन के रूप में हुई है.बताया जा रहा हैं की युवक बीते शुक्रवार 26 फ़रवरी से अपने घर से निकला था.भोजपुर गांव की एक युवती के साथ उसका प्रेम सम्बन्ध था.
बहरहाल मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.वहीँ मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. अलबत्ता कापू पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आगे की सघन जांच पड़ताल करने में लगे है.आगे पीएम रिपोर्ट के पश्चात ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.हालाँकि घटना स्थल की तस्वीर बहुत कुछ बयान कर रही हैं जिसे पुलिस बेहतर तरीके से समझ सकती है.फिलहाल ये मामला हत्या का है ?या आत्महत्या का? कुछ भी कहना अभी जल्दबाज़ी होगी.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space