नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *🎯बिलासपुर क्षेत्र में जारी जमीन फर्जीवाड़े का कारोबार* *🎯तहसीलदार पर लगे गंभीर आरोप, जमीन की बंदरबाट या मामला गलती का आखिर क्या है मामला.पर्दाफाश न्यूज पर पड़े पूरी खबर।* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*🎯बिलासपुर क्षेत्र में जारी जमीन फर्जीवाड़े का कारोबार* *🎯तहसीलदार पर लगे गंभीर आरोप, जमीन की बंदरबाट या मामला गलती का आखिर क्या है मामला.पर्दाफाश न्यूज पर पड़े पूरी खबर।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*🎯बिलासपुर क्षेत्र में जारी जमीन फर्जीवाड़े का कारोबार* *🎯तहसीलदार पर लगे गंभीर आरोप, जमीन की बंदरबाट या मामला गलती का आखिर क्या है मामला.पर्दाफाश न्यूज पर पड़े पूरी खबर*

बिलासपुर।

राजस्व विभाग में एक और गलती सामने आया है जिसमे तहसीलदार गबेल पर गंभीर आरोप लग रहा है तहसीलदार नारायण प्रशाद गबेल के ऊपर गंभीर आरोप लगे है जिस वजह वो मीडिया में छाए हुए है भू माफियाओं की सक्रियता और तहसील कार्यालय के अधिकारियों के कारण कुछ लोगो की नींद उड़ गई है, जिन पर पलक झपकते ही जादू कर दिए है जाने की खबर है जैसा कि अचल संपत्ति सारे रिकार्ड से छू मंतर हो गए हो, ऐसा ही एक मामला सामने आया है

मामले पर एक नजर@

एक ताज़े मामले में एक बार फिर जिले के तहसीलदार के ऊपर गंभीर आरोप लगे है जिंसमे साहब के ऊपर खसरा नंबर 54/41की ज़मीन में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले में शहर में रहने वाले वर्मा परिवार के 4 हिस्सेदारों ने तहसीलदार नारायण गबेल के कारनामो को उजागर किया है। उनका आरोप है कि तहसीलदार गबेल ने पहले तो फर्जी तरीके से लिंगियाडीह स्थित उनकी कीमती ज़मीन को दूसरे के नाम चढ़ा दिया, और जब पीड़ित परिवार ने तहसीलदार गबेल से आपत्ति दर्ज करानी चाही तो उन्होंने नोटिस लेने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद ज़मीन मालिको ने तहसीलदार और कलेक्टर को बाईपोस्ट नोटिस भेजा है।

आपको बता दे लिंगियाडीह में वर्मा परिवार की खसरा क्रमांक54/41 जिसका क्षेत्र क्रमांक 1.3760 और खसरा क्रमांक 54/21 क्षेत्रफल 0.2970 ज़मीन है। पर अचानक खसरा न 54/41 की ज़मीन नक्शे से गयाब हो गई। ये चमत्कार तहसीलदार साहब ने कैसे किया ये तो वही जाने. पर इस मामले में ज़मीन मालिकों का गुस्सा फूट चुका है इस जमीन के 4 हिस्सेदार है सुरेश कुमार, दिनेश कुमार अनील कुमार, और सुनील कुमार जो अब तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है।

वर्मा परिवार की माने तो तहसीलदार ने सीमांकन के दौरान गड़बड़ी की है जिसके बाद अब सामने की ज़मीन को नक्से में पीछे बताया जा रहा है जबकि इससे पहले हुए सीमांकन में 54/41 की ज़मीन नक्शे में साफ नजर आ रही है।

इस मामले में तहसीलदार गबेल और पटवारियों की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है अगर तहसीलदार के ऊपर लगाए गए आरोप सिद्ध हो जाते है. तो उनके ऊपर कार्यवाई की गाज गिरना तय है। जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि वे इस गंभीर मामले में संवेदनशीलता बरते और शिकायत सही पाए जाने पर विभाग के भ्रस्ट अधिकारियों के ऊपर उचित कार्यवाही करें. जिससे जिले के लोगों को न्याय मिल सके। फिलहाल तहसीलदार महोदय उक्त कारनामो को लेकर मीडिया में सुर्खियों में बने हुए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

You May Have Missed