*चाम्पा- बीजेपी पार्षद दल ने किया शिकायत नेताप्रतिपक्ष मौन।पी आई सी द्वारा ।किये जा रहे अवैधानिक कार्यो को लेकर आक्रोश*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बीजेपी पार्षद दल ने की शिकायत नेताप्रतिपक्ष मौन।
पार्षद दल ने एक आवेदन दिया है जिसका प्रारूप कुछ इस तरह है….
प्रति
श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व चाम्पा
जिला जांजगीर चाम्पा
1.दिनांक 4-3-2020 को परिषद में प्रथम बैठक के पश्चात आज दिनांक तक कोई भी परिषद की बैठक आहूत नहीं किया गया है जबकि हर 2 माह में परिषद की बैठक करना अनिवार्य नियम में है इसके अलावा परिषद में रखकर पास कराए जाने वाले कार्यो में भी पी आई सी में रखकर अवैधानिक रूप से पास किया जा रहा है जो कि अवैध एवं शून्य है ।
2. नगर पालिका परिषद चांपा द्वारा बिना परिषद की बैठक को दिनांक 10.2.2020 के पी.आई.सी की बैठक के एजेंडा क्र. 60 में बजट को पारित करके दिनांक 04.03.2020 को हुए परिषद की प्रथम बैठक में भी नहीं रखा गया है क्या पी.आई.सी को बजट का अनुमोदन परिषद से कराए बिना पास करने का अधिकार है? अगर पी.आई.सी को यह अधिकार है तो देश की बजट का सांसद सत्र व प्रदेश का निदान सभा सत्र बजट हेतु बुलाने की क्या आवश्यकता है।
3. नगर में लगे बी.डी.एम. चिकित्सालय एवं बस स्टैंड में वाटर एटीएम का भुगतान पी.आई.सी की बैठक दिनांक 23 11:00 2020 के एजेंडा क्रमांक 3 में राशि के भुगतान करने का प्रस्ताव पारित किया गया है जो कि सर्वथा गलत है क्योंकि दिनांक 21.01.2018 को पूर्व परिषद की बैठक एजेंडा क्रमांक 2 में इसके वाटर एटीएम की स्वीकृति प्रदान नहीं किया गया था और भुगतान पर रोक लगा दिया गया था तो वर्तमान पी.आई.सी के बैठक में भुगतान का प्रस्ताव पास कराना गंभीर भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि 13.04.2017 के कार्य आदेश पर बस स्टैंड में वाटर एटीएम लगाया गया था जिसमें आज दिनांक तक दोनों वाटर एटीएम से एक बूंद भी पानी लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाया है और दोनों वाटर एटीएम आज तक बंद है तो उसका भुगतान कराना भ्रष्टाचार को इंगित करता है जो समझ से परे है ।
4. वार्ड क्रमांक 1 राम बांदा तालाब के झाड़ से विनय यादव के घर तक 43.6 6 लाख का निविदा पूर्ण होने के बाद कार्य आदेश हो जाने के बावजूद भी वार्ड पार्षद के बार बार लिखित जानकारी देकर कार्य करने की मांग करने के बाद भी बिना पार्षद के जानकारी और बिना परिषद के जानकारी के बाद कार्य स्थल परिवर्तन दिनांक 23.11.2020 के पी.आई.सी की बैठक में एजेंडा क्र.02 में स्थल परिवर्तन वार्ड क्रमांक 1 से हटाकर वार्ड क्रमांक 27 में किया गया है क्या पी.आई.सी को उक्त राशि का टेंडर का स्थल परिवर्तन करने का अधिकार है।
5. जिओ कंपनी के द्वारा पूरे शहर से सड़क को खोदकर ओ एफ सी केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है जबकि पिछले वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से पूरे शहर की सड़कों का डामरीकरण का कार्य कराया गया था और पूर्व पार्षद के द्वारा केबल बिछाने के कार्य को तत्काल बंद करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था उसके बाद भी वर्तमान में पूरे शहर के डामरीकरण युक्त सड़क को खोदकर गड्ढा कर खराब किया जा रहा है और जिओ कंपनी को सड़क को खोजने का परमिशन देना समझ से परे है और यह कार्य भी बहुत बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इन सभी मामलों में उच्च स्तरीय जांच बैठा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए शासन को हुए नुकसान की वसूली किया जावे अन्यथा हमारे द्वारा नगर पालिका परिषद चांपा में हो रहे अवैधानिक व भ्रष्टाचार कार्य के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन किया जावेगा।
श्रीमति सुनीता दुबे
बीजेपी पार्षदो द्वारा की गई शिकायत से यह पुख्ता हो गया पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है औऱ नेताप्रतिपक्ष अपने ही पार्षदों के साथ नही हो भ्रष्टाचार को बढ़ावा नाला घास जमीन और डीएमएफ मद की बंदरबांट पर मौन है साप नेवला की दोस्ती में जनता त्रस्त है।
दीपक दुबे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space