*घर के दरवाजे में लात मार रहे है मेरी हत्या करने के फिराक में है:जोगी कांग्रेस नेता बीते दिनों न्यायधानी में एक गवाही की हो चुकी है हत्या अब शिकायकर्ता भी परेशान*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎯cg news live breking🎯जोगी कांग्रेस के नेता पर समझौते को लेकर दबाव बनाने की कोशिश🎯*
*घर के दरवाजे में लात मार रहे है मेरी हत्या करने के फिराक में है:जोगी कांग्रेस नेता*
*बीते दिनों न्यायधानी में एक गवाही की हो चुकी है हत्या अब शिकायकर्ता भी परेशान*
बिलासपुर।
कुंदन सिह हत्याकांड के गवाही की हत्या के बाद अब जुर्म के खिलाफ जुर्म दर्ज करवाने वालो को भी नही बख़्शा जा रहा है।समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है धमकाया जा रहा है।
मामला सरकण्डा का है जहाँ अटल आवास निवासी जोगी कांग्रेस नेता गोपाल यादव पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है गोपाल यादव ने इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से लेकर सरकण्डा थाने और कलेक्टर से की है।
20 दिसंबर 2020 की रात गोपाल यादव के घर में घुसकर जितेंद्र बाघमारे,पूनम बाघमारे, पुष्पा,दिनु और जितेंद्र की माँ ने जुर्म को अंजाम दिया था।घटित अपराध के खिलाफ सरकण्डा पुलिस ने आईपीसी की धारा 452,323, 294,147,427 व 506 के तहत मामला कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।किंतु वर्तमान में आरोपियों द्वारा पुनः पीडित गोपाल यादव सहित परिजनों पर समझौते को लेकर दबाव बनाया जा है।
शिकायतकर्ता गोपाल यादव ने मीडिया को बताया कि मेरे परिवार की जान को खतरा है ऐ लोग आए दिन मुझे और मेरे परिवार वालो को धमका रहे है दरवाजा में आकर लात मार रहे है मेरी मदद करो।मेरी बेटी विकलांग है जिसके साथ ऐ लोग पहले भी मारपीट कर चुके है।अब दोबारा ऐ लोग समझौते के लिए मुझे और मेरे परिवार पर दबाव बना रहे है।इन लोगो के द्वारा मुझे धमकाया जा रहा है।मेरी हत्या करने के फिराक में है।
बाइट गोपाल यादव पीड़ित जोगी कांग्रेस नेता
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space