*DG पर महिला IPS ने लगाया यौन शोषण का आरोप….. CM के कार्यक्रम के दौरान किया कार में सेक्सुअल हरासमेंट……IAS की अगुवाई में 3 IPS वाली 6 सदस्यीय कमेटी बनी।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*DG पर महिला IPS ने लगाया यौन शोषण का आरोप….. CM के कार्यक्रम के दौरान किया कार में सेक्सुअल हरासमेंट……IAS की अगुवाई में 3 IPS वाली 6 सदस्यीय कमेटी बनी, डीजीपी का हुआ तबादला*
चेन्नई 27 फरवरी 2021।
महिला IPS ने डीजी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। IPS के इस आरोप के बाद ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है। इधर होम डिपार्टमेंट में इस मामले में एक जांच कमेटी बना दी है। स्पेशल डीजी का नाम राजेश दास है, जो फिलहाल डीजी लॉ एंड ऑर्डर पदस्थ हैं। महिला IPS के मुताबिक कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री इडापल्ली पलानीस्वामी सेंट्रल तमिलनाडु के कुछ ज़िलों के दौरे पर थे। सीएम के कार्यक्रम में महिला IPS अधिकारी की भी ड्यूटी लगी थी. इसी दौरान स्पेशल DG राजेश दास ने अपनी कार के अंदर महिला अधिकारी का यौन शोषण किया।
इस घटना के बाद महिला ने पुलिस विभाग में DGP के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद होम डिपार्टमेंट ने 24 फरवरी को छह सदस्यों की एक जांच कमिटी बनाई है। विभाग की तरफ से जो लेटर जारी किया गया है, उसके मुताबिक इस कमिटी की अध्यक्षता IAS अधिकारी जयश्री रघुनंदन करेंगी. उनके अलावा IPS अधिकारी सीमा अग्रवाल, IPS ए. अरुण, IPS बी. शमूंदेश्वरी, चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर वीके रमेश बाबू और इंटरनेशनल जस्टिस मिशन प्रोग्राम मैनेजमेंट के हेड लोरेत्ता झोना इसमें शामिल होंगे. होम डिपार्टमेंट का कहना है-
IPS अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इस केस में महिला IPS अधिकारी को DGP के खिलाफ शिकायत करने से रोकने की बहुत कोशिशें की गई थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. और शिकायत की. और सूत्र बता रहे हैं कि IPS अधिकारी की शिकायत के बाद अब कई महिला अधिकारी उन्हें बधाई दे रही हैं.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space