*भ्रष्ट रेंजर से करोड़ो की उगाही करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड सरताज आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भ्रष्ट रेंजर से करोड़ो की उगाही करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड सरताज आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर*
*नुक्कड़ में चश्मा बेचने वाले सरताज के पास कहा से आया करोड़ो की संपत्ति*
*उगाही की रकम से खरीदी गई सरताज की लग्जरी वाहन और संपत्ति कब होगी ज़ब्त*
*कथित पत्रकारो के चारपहिया वाहन,मोटर सायकल, नगद व सोने चांदी ज़ब्त लेकिन मास्टरमाइंड सरताज पर रहम*
*सरताज की गिरफ्तारी से खुल सकता है बड़ा और दबा राज*
बिलासपुर।कथित पत्रकारों को भ्रष्ट रेंजर की जानकारी देकर करोडो की उगाही को अंजाम देने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड नुक्कड़ में चश्मा बेचने वाला करोड़पति सरताज आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
आपको बता दे कि बिलासपुर ईरानी मोहल्ले का निवासी सरताज ईरानी पर बीते महीने मुंगेली वनपरिक्षेत्र के रेंजर सीआर नेताम से करोडो रुपए उगाही करने का आरोप लगा है।जिस आरोपी को आज तक पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम है सूत्रों और मोहल्लेवासियों से जानकारी बटोरने में पता चला है कि उक्त घटित उगाही का मास्टरमाइंड पहले नुक्कड़ में चश्मा बेचने का काम करता था जो सरकण्डा के एक वरिष्ट कांग्रेस नेता के इर्दगिर्द भी लंबे समय तक देखा गया है यह भी बताया जा रहा है कि उक्त सरताज बहुत ही कम समय मे लग्जरी चारपहिया वाहनों के साथ मुहल्ले में ही तीन मंजिला मकान खड़ा कर दिया है साथ ही अन्य कई शहरों में मकान और जमीन का मालिक बन बैठा है जबकि इसका व्यवसाय आज भी कोई नही जानता है कि यह करता क्या है क्या रेंजर के अलावा यह मास्टरमाइंड सरताज और भी भ्रष्ट अधिकारियों की पोल जानकर रकम वसूल कर चुका है।
सूत्रों की माने तो कथित पत्रकारो पर जिस दिन कार्यवाही हुआ उस दिन उगाही का मास्टरमाइंड सरताज ईरानी अपने घर के कई समानो को घर से निकालकर छुपा दिया है पुलिस अगर तत्काल सरताज के घर पर दबिश देता तो उगाही का और भी रकम बरामद हो सकता था
क्या कहते है जांच अधिकारी कोतवाली थाना प्रभारी
सरताज ईरानी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है
थाना प्रभारी कोतवाली के बयान से लग रहा है कि पुलिस करोडो की उगाही करने वाले मास्टरमाइंड की तलाश कर पाने में आज भी नाकाम है कही ऎसा तो नही कि उगाही का मास्टरमाइंड किसी और उगाही को अंजाम देने में लगा है
यह भी पढ़े भ्रष्ट रेंजर से करोडो की उगाही करने की पूरी वारदात
मुंगेली पुलिस द्वारा इस मामले के खुलासे में बताया गया कि सी.आर नेताम वनपरिक्षेत्र मुंगेली द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर परमवीर व अन्य के खिलाफ सीबीआई जाँच का हवाला देकर 1 करोड़ 40 लाख रुपए की अवैध उगाही व रकम नही देने पर जान से मारने का शिकायत किया गया
शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध 384,386 व 34 के तहत मामला कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मुंगेली अरविंद कुमार कुजूर द्वारा टीम गठित किया गया।जिसके फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी तेजराम पटेल द्वारा आरोपी परमवीर मरहास पिता स्व प्यारा सिह उम्र 40 वर्ष निवासी मिनोचा कालोनी एवं वर्षा तिवारी पिता विपिन तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी नेचर सिटी बिलासपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि मई 2019 में सरताज बताया कि फारेस्ट रेंजर सीआर नेताम भ्रष्ट्राचार में लिप्त है जिसे मिलकर डराएंगे धमकाएँगे तो काफी लंबी रकम देगा।
सरताज के कहने पर आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सीआर नेताम से 1 करोड़ 40 लाख की उगाही की गई एवं उगाही की रकम से बुलेट,स्विफ्ट कार,सफारी,एक्टिवा सोने चांदी के गहना खरीदा गया जिसे ज़ब्त किया गया। प्रकरण के 1 आरोपी ईरानी मुहल्ला सरताज की तलाश जारी है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space