आई जी रतनलाल डांगी के कुशल रणनीति से सकुशल मिला शिवांश अग्रवाल परिवार ने दिया साधुवाद।-

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आई जी रतनलाल डांगी के कुशल रणनीति से सकुशल मिला शिवांश-
खरसिया कल शाम से लापता(अपहरण कर लिए गए) शिवांश अग्रवाल को झारखंड के खूंटी से वापस लाया गया।ig बिलासपुर के कुशल रणनीति से अपहरणकर्ता रंगे हाँथ झारखंड से पकड़ा गया।
सोशल मीडिया में ये खबर जैसी ही आई लोगों की दुआओं का दौर चल पड़ा था मासूम शिवांश के कुशलता की प्रार्थना नगरवासियों सहित शुभचिंतकों द्वारा की गई थी वही संवेदनशील पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने सार्थक प्रयासों से रात भर के परिश्रम से अपहरणकर्ता को पकड़वाने में मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर पुरे रायगढ़ जिले की पुलिस को तैनात कर दिया और झारखंड के खूंटी से शिवांश को लेकर पुलिस खरसिया पहुँच गई।
परिवार ने सभी शुभचिंतकों के प्रति और बिलासपुर ig के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।पर्दाफ़ाश की टीम ने भी अपील किया था और शिवांश के सकुशल घर वापसी के लिए मुहिम चलाई थी कही न कही आम लोगों की सक्रियता और बिलासपुर ig की संवेदनशीलता कुशल रणनीति रंग लाई औऱ शिवांश सकुशल गृह नगर पहुँच ही गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space