पर्दाफ़ाश न्यूज खरसिया की अपील मासूम शिवांश से सबंधित कोई भी सूचना मिलने पर परिजनों को तत्काल सूचित करें।खरसिया के 6 वर्षीय बच्चे शिवांश का अपहरण।सी सी टी व्ही कैमरे में कैद हुआ अपहरणकर्ता। दिनदहाड़े अपरहण के वारदात की तस्वीरें देखें…इस फुटेज में।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छपरिगंज के मासूम बालक के अपहरण से शहर में मची खलबली सोशल मीडिया में परिजनों ने शुभचिंतकों व शहरवासियों ने जारी किया यह अपील / सूचना
पर्दाफ़ाश न्यूज के तरफ से भी हम अपील करते है मासूम की कोई भी खबर मिलने पर आप सभी नीचे लिखे नम्बर पर सम्पर्क करें और सूचना देवें।
खरसिया नगर के छपरीगंज में शिवांश अग्रवाल उम्र 6 वर्ष का एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है जिस किसी व्यक्ति को जानकारी मिले तुरन्त सूचित करे।
मिली जानकारी के अनुसार अपहरण की यह वारदात करीबन शाम 5 बजे की हैं। सीसीटीवी फुटेज से जो वीडियो मिले हैं उसको देखकर अपहृत बच्चे के परिजनों ने पुलिस को आशंका जाहिर की हैं कि फुटेज में दिख रहे शख्स का हुलिया उनके घर काम करने वाले रसोईये से मिलना बताया जा रहा हैं जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल तेज कर दी है और वही शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दीया है।
रमेश अग्रवाल
98265-01119
राहुल अग्रवाल
9977646060
नोट-उक्त खबर पर्दाफ़ाश डॉट इन को सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space