खत्री के हल्दी मिर्च पाऊडर में मिल रहे कीड़े।आमजनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कब तक?खाद्य विभाग को कोई सरोकार नही।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खरसिया के कई दुकानों में मिलने वाली खत्री हल्दी और मिर्ची में आये दिन कीड़े मिलने की बात आम हो गई है।जनता के स्वास्थ्य के साथ ये खिलवाड़ आखिर कब तक चलेगा।सबंधित डीलर और खत्री हल्दी मिर्च बनाने वाले सबंधित कम्पनी पर आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए जिससे आम जनता के स्वास्थ के खिलवाड़ न हो सके।हो सकता है खत्री हल्दी मिर्च को किसी के द्वारा डुप्लीकेट खाद्य समान हल्दी मिर्च बनाया जा रहा हो ।
इस बात से भी गुरेज नही क्योकि खरसिया में एक बड़ा गिरोह भी है जो नकली खाद्य सामग्रियों को खुद बनाते है बेसन तेल,मैदा,जूसी अन्य खाद्य सामाग्री।इत्यादि उसी तरह कहीं ये हल्दी मिर्च भी तो बाजार में नही निकाला जा रहा है यह खोज का विषय है और काफी विचारणीय है।
आखिर खाद्य विभाग इस बड़ी लापवाही पर मौन क्यों है अब तक ये बात अलग है कि ग्राहक समझदार से उसे साफ कर उपयोग में ले आते हैं, वही कई उपयोग कर्ताओं द्वारा तो अनजाने में इस हल्दी मिर्ची को सीधे सब्जियों में डाले जाते होंगे सोचिए क्या हाल होगा उनके स्वास्थ्य का ?
पर्दाफ़ाश न्यूज खरसिया
एफिटर -आरती वैष्णव
8889928259

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space