नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , Gold Price Update: सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, 7 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा, जानें कितना हुआ सस्ता – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

Gold Price Update: सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, 7 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा, जानें कितना हुआ सस्ता

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

News

 

नई दिल्ली: आज साल 2021 के फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते का पहला कारोबारी दिन है। फरवरी महीन के पहले हफ्ते के पांचों कारोबारी दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक सोने की कीमत में लगातार दर्ज की गई। इस तरह सोने की कीमत में पिछले पांच दिनों 2100 रुपये तक की गिरावट दर्ज की जा चुका है। आलम ये है कि सोना 7 महीने के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में इस कारोबारी हफ्ते भी सोने की कीमत में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। पूरे देश की इस बात पर नजर है कि आज बाजार खुलने पर सोने की कीमत में क्या हलचल रहती है।

दरअसल केंद्र सरकार ने जब से बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है तब से सोने की चमक लगातार फीकी पड़ती दिख रही है। बजट पेश होने के बाद एक फरवरी से देश में सोने की कीमत में  5 फीसदी तक की कमी आ चुकी है। पिछले 5 दिनों में सोने करीब 2100 रुपये सस्ता हो चुका है।

लगातार सस्ता हो रहे सोने पर जानकारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की चिंताएं अब लोगों के मन से दूर हो रही है। लिहाजा लोग अब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को नहीं खरीद रहे हैं। निवेशकों ने शेयर बाजार की ओर रुख किया है। आने वाले दिनों में कीमतें और गिर सकती है। घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दाम गिरकर 42 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर आ सकते है। साथ ही इन लोगों का कहना है कि अगले 15 दिन और सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी रह सकता है। लेकिन, इसके दिवाली तक  फिर से 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले शुक्रवार को सोने का बंद भाव 48844 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि इस हफ्ते शुक्रवार को यह 46738 रुपये रह गया। इस तरह पूरे हफ्ते इसमें 2106 रुपये की गिरावट आई।  इस तरह पूरे हफ्ते में सोने की कीमत में तकरीबन 2100 रुपये की गिरावट आई है। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें तो गोल्ड 9120 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56200 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

बजट के बाद लगातार पांचवें दिन भी शुक्रवार को भी सोने की कीमत में कमी आई। एक फरवरी से लगातार सोना सस्ता हो रहा है। इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार से कारोबारी हफ्ता के अंतिम दिन शुक्रवार को भी सोना सस्ता हुआ। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें तो गोल्ड 9120 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56200 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

शुक्रवार को सोने की कीमत 163 रुपए की गिरावट के साथ 46,738 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई। गुरुवार को सोना 322 रुपये घटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले बुधवार को सोना 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। जबकि मंगलवार को सोना 47,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को यानी एक फरवरी जिस को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत में शुक्रवार 530 रुपये की तेजी के साथ 67,483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं गुरुवार को चांदी 972 रुपये गिरकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी की कीमत बुधवार को 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। इससे पहले मंगलवार को चांदी 69,560 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। जबकि एक फरवरी को चांदी 73,219 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

जानकारों की मानें तो वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट का असर भारतीय सर्राफा पर भी देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,810 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.71 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

गौरतलब है कि सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। सोना एक बार फिर से नरमी की ओर बढ़ रहा है। आलम ये है कि पिछले कुछ हफ्तों से सोने के भाव लगातार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बने हुए हैं। जबकि इस साल जनवरी के शुरुआत में सोने के भाव 51,660 तक पहुंच गए थे, लेकिन सोना  अब  46,000 प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच चुका है। यानी इस साल और इस महीने सोने की कीमत में तकरीबन 4000 रुपये तक की कमी आ चुकी है।

इतना ही नहीं सोना अपने उच्चतम भाव से 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से  काफी नीचे है। सोना गिरकर अपने उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त में 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर को छुआ था। 2020 में ही, सोने ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

March 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031