देश के क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर काम करेंगे किंग मेकर नहीं बल्कि छ0ग0 की जनता को किंग बनाएंगे – अमित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
देश के क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर काम करेंगे
किंग मेकर नहीं बल्कि छ0ग0 की जनता को किंग बनाएंगे – अमित
जोगी जी का जीवन संघर्षों से भरा,बायोपिक से मिलेगी नई पीढ़ी को प्रेरणा-अमित
▶ जेसीसी कोर कमिटी में सरकार को घेरने की बनी रणनीति
▶ जोगी जन्म जयंती 29 अप्रेल से 29 मई पुण्यतिथी तक होंगे कई कार्यक्रम
▶ प्रत्येक जिला मुख्यालय में लगाएगे जोगी की प्रतिमा
▶ जोगी के जीवन चरित्र पर बनेगी छत्तीसगढ़ी फिल्म-बायोपिक
▶ जोगी के जीवन के कई अनछूए पहलुओं को फिल्म में दर्शाया जाएगा।
▶ जोगी के विचार को हर छत्तीसगढ़िया तक पहुंचाना फिल्म का उद्देश्य – निर्माता।
✍🏻 *रायपुर छ0ग0 दिनांक 07 फरवरी 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कोर कमिटी एवं ब्लाक अध्यक्षों की बैठक आज सिविल लाईन स्थित अनुग्रह में संपन्न हुई जिसमें आगामी जोगी जन्म जयंती 29 अप्रेल से लेकर प्रथम पुण्यतिथी 29 मई 2021 तक जोगी जी की याद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, प्रत्येक जिला मुख्यालय में जोगी जी की प्रतिमा लगाए जाने के साथ ही सरकार को घेरने की भी रणनीति बनाई गई। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा बैठक में सभी कोर कमिटी के सदस्य व पदाधिकारियों ने बारी बारी अपने विचार रखे और 2023 में होने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए अभी से जी जान लगा देने का संकल्प लिया । इसके अतिरिक्त भिलाई, जामुल, बीरगांव में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव भी दमखम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया।*
*इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने कोर कमिटी के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा पार्टी को जमीन स्तर में मजबूत करने के उद्देश्य से पार्टी हित में दिए गए सभी सुझावों का स्वागत करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में देश के क्षेत्रीय दलों से मिलकर हम काम करेंगे इसके लिए मैंने विभिन्न राज्यों के क्षेत्रीय दलों के प्रमुख जिसमें बिहार राज्य के श्री तेजस्वी यादव, आंध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात भी किया हम छत्तीसगढ़ किंग मेकर नहीं बल्कि छ0ग0 की जनता को किंग बनाएंगे और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के मूल मंत्र पर पार्टी का संचालन करेंगे।*
*अमित जोगी ने कहा आगामी नगरीय निकाय चुनाव हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं जिसके लिए हमें अभी से कमर कस लेना चाहिए। इन चुनावों के बेहतर परिणाम से प्रदेश में एक माहौल बनेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में हमें लाभ मिलेगा।*
*अमित जोगी ने कहा संघर्ष हमें विरासत में मिला हैं हम तब तक संघर्ष करेंगे जब तक हम छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार नहीं बना लेते। अमित जोगी ने कहा हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं स्व0 जोगी जी का नाम हैं जिनके नाम से हम गांव गावं से नए नेतृत्वकर्ता तैयार करेंगे।*
*इसके पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कहा जोगी जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा हैं जोगी जी के बायोपिक से आने वाली नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी, स्व जोगी जी पर आधारित फिल्म लगभग दो घंटों की रहेगी। इस दौरान फिल्म के निर्माता अरविंद कुर्रे, निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े, संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी, फिल्म कलाकार राज साहू ने भी फिल्म के बारे में बताते हुए कहा छत्तीसगढ़ के किसी राजनेता पर पहली बार छत्तीसगढ़ी में फिल्म बनने जा रही हैं स्व जोगी ने छत्तीसगढ़ की मजबूत नींव रखी हैं जोगी का रिश्ता हर छत्तीसगढ़िया से रहा हैं इसलिए उक्त फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ियों में भारी उत्साह का वातावरण हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space