🔺खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन परिसर से गोपी राम गर्ग प्रवेश द्वार गेट को खरसिया नगर पालिका द्वारा जनहितों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल हटाए जाने का किया मांग- जोगी कांग्रेस खरसिया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खरसिया ब्रेकिंग*
💥💥💥💥💥💥💥
*🔺खरसिया जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण सिंह ठाकुर खरसिया नगर अध्यक्ष युवा जनता कांग्रेस के मोनु केसरी ने खरसिया नगर के विकास के लिये जनहित में किया ये मांग।
*🔺खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमती राधा सुनील शर्मा को केबिनेट मंत्री श्री उमेश नद कुमार पटेल जी के नाम पर सोंपा ज्ञापन*
*🔺खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन परिसर से गोपी राम गर्ग प्रवेश द्वार गेट को खरसिया नगर पालिका जनहितों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल हटाए*
🔺खरसिया के नय रेल्वे स्टेशन में बने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के कार्यकाल में अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर प्रोटोकॉल काल के तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्देश नियमों को तोड़ कर अपने परिवार अपने रिश्तेदार खरसिया के एक सामान्य आदमी स्वर्गीय गोपी राम गर्ग के नाम से भाजपा की सरकार में गेट का नामकरण कर बनाया गया था जो कि पूरे छत्तीसगढ़ियों के अपमान के रूप में खरसिया विधानसभा सभा की जनता देख रही अब इस मुद्दे को खरसिया जोगी कांग्रेस ने अपने हाथों ले लिया खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन से खरसिया नगर पालिका तत्काल गोपी राम गर्ग प्रवेश द्वार गेट को जनहित में तत्काल हटाए इस नाम को बदलकर इस गेट का नया नामकरण करने की मांग खरसिया जोगी कांग्रेस ने युवा केबिनेट मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल जी से की है इस और खरसिया जोगी कांग्रेस के नेताओं ने कुछ महापुरुषों राजनेताओं के नामों का सुझाव भी मंत्री उमेश पटेल के सामने लिखित में रखी है जिनका नाम इस प्रकार है खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन गेट का नामकरण इनमें से एक के नाम पर हो पहला छतीसगढ़ महतारी के नाम से हो शहीद सुभाषचंद्रबोस के नाम से हो शहीद भगत सिंह आजाद के नाम पर हो शहीद राजगुरु के नाम से हो शहीद वीर योद्धा महाराणा प्रताप के नांम से हो शहीद रानी लक्ष्मी बाई के नाम से हो छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खरसिया विधायक शहीद नंद कुमार पटेल जी के नाम से हो तीसरा आदिवासी समाज महापुरुष वीर योद्धा शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से हो खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन के गेट का नामकरण इन नामों से किसी एक पर होने से पूरे छत्तीसगढीयो के लिये गर्व की बात होगी जोगी कांग्रेस ने खरसिया नगर पालिका को इस स्वदेनशील जनहित के मांग पर तत्काल जनहित में एक नया पी आई सी की मीटिंग बुलाकर प्रस्ताव लाय खरसिया नगर पालिका ताकि खरसिया विधानसभा के छत्तीसगढ़ियों की मांग तूरंत जनहित में पूरी की हो जोगी कांग्रेस की जनहित में मांग पूरी नही होने पर खरसिया के छत्तीसगढ़ियों के हितों की रक्षा के लिये खरसिया जोगी कांग्रेस एक बड़े आंदोलन हेतु बाध्य होगी जिसकी समस्त जवाबदेही खरसिया प्रसासन की होगी खरसिया प्रसासन को जोगी कांग्रेस के नेताओं ने साफ साफ दो टूक जवाब दे दिया है कि छत्तीसगढ़वाशियो महापुरुषों राजनेताओं का अब और अपमान खरसिया में बर्दास्त नही करेगी जोगी कांग्रेस
खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन गेट के नए नामकरण की मांग को उठाने वाले खरसिया जोगी कांग्रेस के नेतागण जिसमें प्रमुख रूप से तरुण सिंह ठाकुर मोनु केसरी विनय पांडे नीरज शर्मा सतीस शर्मा राहुल राठौर पिंटू यादव बिट्टू राठौर कमल राठौर किशन राठौर कमलेश लहरे देव कुरै सूरज शाहबाज खान पपु कुमार बघेल पटेल सागर महंत कल्लू यादव करणजायसवाल गोलू जायसवाल राहुल सारथी अर्जुन सिदार गुलाब डनसेना टिंकू पटैल जोहले हीरा चौहान संतोष यादव भुनेस्वर सिदार विनोद महंत बजरंग राठिया दीन्हानन्द राठिया वंश राठिया ने खरसिया के छतीसगढ़यो के जनहित के लिये एक बेहद ही जरूरी मांग पूरी करने की आवाज पूरे जोर सोर से उठाई है अब देखना यह बेहद जरूरी है की जोगी कांग्रेस की इस अत्यंत जरूरी जनहित की मांग को खरसिया नगर पालिका कब तक पूरी करती है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space