बंगलूरू : जयललिता की सहेली शशिकला जेल से रिहा, अन्नाद्रमुक में करेंगी वापसी या राजनीति से लेंगी विराम ?
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शशिकला – फोटो : सोशल मीडिया
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) की बर्खास्त नेता वी के शशिकला आज (27 जनवरी) रिहा हो गई हैं। उन्हें साल 2017 में 66 करोड़ के आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार सालों की सजा सुनाई गई थी। उनकी संबंधी जे इलावारसी को भी सजा मिली थी। बंगलूरू के परप्पना अग्रहरा जेल में बंद शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता जे जयललिता की करीबी रही हैं। जयललिता के दत्तक बेटे वीएन सुधाकरण को भी एक मामले में सजा सुनाई गई थी।
कोरोना संक्रमित हुईं शशिकला
बता दें, वी के शशिकला 20 जनवरी को कोरोना संक्रमित हो गई थीं। फिलहाल उनका बंगलूरू के विक्टोरिया अस्पताल में इलाज जारी है। बंगलूरू मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने उनकी मेडिकल बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है कि उनकी सेहत में सुधार है। उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन ने ट्वीट कर बताया है कि शशिकला को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी बाद में दी जाएगी। दिनाकरण अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम (एएमएमके) के संस्थापक हैं, और शशिकला के भतीजे हैं।
राजनीति में वापसी के विकल्प कम
जब शशिकला जेल में थीं तब इन चार सालों में काफी कुछ बदल गया। विद्रोही नेता ओ पन्नीरसेल्वम, जिन्हें शशिकला ने जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था, अन्नाद्रमुक में वापस आ गए हैं। ऐसे में सभी के जेहन में सवाल है कि अब जेल से रिहा होने के बाद शशिकला क्या करेंगी? देखा जाए तो अब उनके पास विकल्प की कमी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space