शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गायत्री ध्वाजारोहण कर खरसिया नगर वासियों को किया संबोधित ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रदेश अध्यक्ष राकेश गायत्री ध्वाजारोहण कर खरसिया नगर वासियों को किया संबोधित ।*
खरसिया! शहीद भगतसिंह ब्रिगेड छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल “गायत्री ” ने देश के महान राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खरसिया नगर के वार्ड नंबर 3 झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के बच्चों के एक आॅगनवाड़ी ध्वाजारोहण कार्यक्रम में नगर वासियों को संबोधित किया उन्हें 72 वाॅ गणतंत्र दिवस की हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि सबसे पहले हम आजादी के पहली नायिका झांसी की रानी लक्ष्मी बाई एवं उनके क्रांतिकारी साथियों को नमन् करते हैं जिन्होंने सबसे पहले 1857 की पहली व्यापक क्रांति की शुरूवात की देश के लिए जीये और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये ।
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने देश में आजादी की एक अलख जगाई मगर उनके ज्वाला को वीर गुंडाधुर, शहीद वीर नारायण, रानी दुर्गा बाई, छत्रपति शिवाजी, सरदार भगतसिंह, च॔द्रसेखर आजाद, राजगुरू, सुखदेव, सुभाषचंद्र बोस, अश्फाक उल्लाखान, उधमसिंह, लाला लाजपत राय, जैसे महान क्रांतिकारीयों ने आगे बढ़ाया जिनकी बदौलत पुरा देश राष्ट्रीय अंदोलन से जुड़ गया और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हो गया और आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया था जिसके तहत भारत को एक लोकतंत्रिक , संप्रभु गणतंत्र देश घोषित किया गया इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
आज फिर से झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई , गुंडाधुर, भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे महान राष्ट्र भक्तों की आवश्यकता है इसलिए हमारे भारत के सभी माता – पिता अपने बच्चों को महान क्रांतिकारी के जीवनी जरूर पढ़ाये उनके बारे मे जरूर बताइए ताकी भविष्य में हमारा देश भारत पुनः गुलाम नहीं बनाया जा सके ।
क्रांतिकारी गुलाबराम डनसेना ने भी रंगारंग कार्यक्रम मे कहा कि देश तो आजाद हो गया मगर अभी तक देशवासियों को पूर्ण आजादी नहीं मिली है भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सन् 17 57 से 1947 तक देश की आजादी में बलिदान हुए शहीदों को अभी तक सम्मान के साथ अधिकारिक रूप से शहीद का दर्जा नहीं मिला है जो बहुत बड़ी दु:ख की बात है आज हमारे देश के कुछ देश द्रोही, असामाजिक तत्व के लोग है जो देश में अपने कुछ स्वार्थ सिद्धि के लिए अपने घृणित कामनाओं की पूर्ति के लिए देश में अन्य, अत्याचार, भ्रष्टाचार,लूट-पाट, भेद-भाव, आतंकवाद जैसे वातावरण निर्मित कर देश में आशांति फैलाकर देश को बर्बाद कर रहे है जो ठीक नहीं है ऐसे लोगों से देश को बचाना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है।
देश के 72 वाॅ गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर देशभक्त समाज सेवी गणों ने भी नागरिकों को संबोधित किया जिसमें कवि ओमप्रकाश शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया तो वहीं आकाश शर्मा ने युवा शक्तियाँ को सभी क्षेत्रों में स्थान दिये जाने की बात कही ,शिक्षिका आशा अग्रवाल नारी सशक्तीकरण को आज के दौरा में और शक्ति शाली बनाये जाने की जरूरत महसूस की, राजनेत्री सरस्वती सहिस ने शिक्षा के क्षेत्र की ओर ज्यादा ध्यान देने पर विचार केंद्रीत की, और लोक शक्ति की सदस्य मंजूयादव ने कोरोना काल में देशवासियों को सावधानी बरतने हर प्रकार की समझाइश दी, देशप्रेमी महेशवर महंत ने देश के प्रति कर्तव्य को हर हाल में निभाने की बात पर अपने विचार रखे तो शंकर सुमन ने देस वासियों से आह्वान किया की वे शिक्षित बने , संगठित रहे, और आगे देश हित में संघर्ष करने की ओर प्रेरित किए आंगनवाड़ी की संचालक राजकुमारी महंत ने कार्यक्रम उपस्थित गणो को अभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी का युॅ ही सहयोग रहा तो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष तिरंगा फहराया जाता रहेगा जो हम नागरिकों का राष्ट्र के प्रति मूल कर्तव्य भी है कार्यक्रम को सफल बनाने शहीदों के वेशभूषा मे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ सैकड़ों की संख्या में नगरवासी की उपस्थित काबिले तारिफ थी ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space