छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ का रायगढ़ में बैठक सम्पन्न।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ का रायगढ़ में बैठक हुआ सम्पन्न :
रायगढ़ 25 जनवरी : सोमवार दोपहर को रायगढ़ के मोती महल परिसर में छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ का जिला स्तरीय बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष- रमेश यदु जी की अध्यक्षता में आरम्भ हुआ। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत उपरांत कार्यक्रम को गति देते हुए, बैठक के मुख्य एजेंडा पर जिला संगठन बॉडी चयन व चुनाव के सम्बंध में सर्व समाज प्रमुखों के बीच चर्चा-परिचर्चा हुआ, जिसमें निष्कर्ष स्वरूप प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला संगठन के चुनाव हेतु आगामी तिथि-13/02/2021, दिन-शनिवार निर्धारित करते हुए, कार्यक्रम में उपस्थित सर्व समाज प्रमुखों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी । साथ ही आगामी चुनाव तिथि तक सर्व सहमति से रायगढ़ हरदिहा मरार समाज के जिलाध्यक्ष-भूपेन्द्र पटेल (खरसिया) को संयोजक एवं रायगढ़ यादव समाज के जिलाध्यक्ष-महेश्वर यादव (लैलूंगा) को सहसंयोजक, लक्ष्मी सिदार (रायगढ़) को सदस्य और महिला प्रकोष्ठ से फगनी उरांव (रायगढ़) को संयोजक एवं ममता यादव (रायगढ़) को सहसंयोजक और सदस्य के रूप में दशोदा यादव (खरसिया), सुनीता कश्यप (रायगढ़) मनोनीत किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरवन सिदार (सक्ति), हरदिहा मरार पटेल समाज के युवा प्रांतीय अध्यक्ष-प्रमोद पटेल एवं समाज प्रमुख-महादेवा पटेल, नंदकुमार पटेल, अनिल मरकाम, धरनीधर प्रजा (तमनार), हर्षमंदर चौहान, लीलाधर बानू खूंटे, फूलबाई चौहान, गंगा राठिया, पंकजलता यादव, उमा यादव, राधा यादव, कौशिल्या यादव, बहरतीन यादव, दीपिका यादव, अंजू यादव, पिंकी यादव एवं सैकड़ों समाज प्रमुख कार्यक्रम में उपस्थित रहे !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space