कोरबा रजगामार- बजरंग दल रजगामार ने निकाली जनजागरण अभियान रैली।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बजरंग दल रजगामार ने निकाली जनजागरण अभियान रैली*
*रजगामार* ।
श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत ग्राम रजगामार में प्रातः काल राम नाम धुनी करते हुए बजरंग दल एवं मातृशक्ति द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी करने के बाद रजगामार अभियान अध्यक्ष मनोज साव ने कहा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर से प्रत्येक राम भक्तों से सहयोग लिया जाएगा।इस अभियान में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता संत एवं समाज के लोगों के साथ मिलकर टोली बनाकर घर-घर में संपर्क किया जाएगा। श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी मकर संक्रांति से प्रारंभ होकर 27 जनवरी माघ पूर्णिमा तक पूरे देश भर में चलेगा। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भी संकल्प लेकर हर गांव में सघन संपर्क कर श्री राम जी का मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में विकसित हो इस भाव को जन जन तक प्रसारित करने की योजना है। उन्होंने कहा इस पुनीत कार्य के लिए सिर्फ हमें निधि समर्पण ही नहीं समय का भी समर्पण करना चाहिए। प्रभात फेरी में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रामविलास पाल रजगामार नगर अध्यक्ष मनोज साव, बजरंग दल प्रखंड संयोजक होमेश पटेल ,प्रखंड सह संयोजक धीरेंद्र यादव ,टेकराम, रोशन अग्रवाल,अरुण शर्मा,नित्या साहू मयंक ,स्वयं,यस,प्रेम एवं मातृशक्ति नगर अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा वर्मा, सुधा गुप्ता, राजमणि अग्रवाल, माया, रिंकी, खुशी एवं ग्राम के बुजुर्ग वर्ग के राजमानस संघ, बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं मातृ शक्तियां, राम भक्तों की सहभागिता रही।
कोरबा से रितिक वैष्णव की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space