घूसखोर एसपी का कारनामा…तनख्वाह से नहीं है संतुष्टी चाहिए दलाली के पैसे सीएम तक पहुंची शिकायत तो भी खाकी का रौब नही हुआ कम।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजस्थान में इन दिनों एसीबी एक्शन मोड में है। दौसा जिले के दो एसडीएम और तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के दलाल के ट्रैप होने के बाद अब एसपी पर भी गाज गिर सकती है। बताया जा रहा है कि इस पूरे रैकेट ने घूसखोरी के लिए जिले में आतंक मचा रखा था। एसपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ तो सीएम अशोक गहलोत तक कई शिकायतें पहुंची थी लेकिन इसके बावजूद एसपी का दुस्साहस इतना रहा कि वे सीएम से भी नहीं डरे और उनका लालच बढ़ता ही गया। सीएम अशोक गहलोत तक कंपनी के प्रतिनिधि ने शिकायत पहुंचाई। इसमें कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया था कि पूरे दस्तावेज होने के बावजूद पुलिस निर्माण कार्य में जुटे वाहनों को घंटों तक रोकती है। वाहनों का चालान किया जाता है। इसके बाद भी वाहन नहीं छोड़े जाते है। वाहन रोकने पर थानों में संपर्क करने पर जवाब मिलता है कि एसपी साहब से बात कर लो। कंपनी ने शिकायत में कहा कि संभवतः एसपी के अप्रत्यक्ष निर्देश है कि इतना परेशान करो कि कंपनी दबाव में आ जाए और उनसे मुलाकात करे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space