नगर भाजपा खरसिया ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका की अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाया।नगर पालिका को सौंपा मांगपत्र लिखित आवेदन।अव्यवस्थाओ पर सुधार नही होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नगरपालिका के मुख्य द्वार पर बीजेपी खरसिया बैठी धरने पर…
नगर की विभिन्न समस्याओं ,भाजपा पार्षदों से भेदभाव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कार्यशैली,पर सवाल उठाए एल ई डी खरीदी में लाखों का घोटाला,प्रधानमंत्री आवास में बंदरबाट,राजमाता सिंधिया गार्डन में अस्थायी गोठांन निर्माण से परेशान तथा नगर के सभी वार्डो में व्यापक अव्यवस्थाओ को लेकर एक राय से आज नगर भाजपा द्वारा नगर पालिका के मुख्य द्वार पर मुखर होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई ।
जिसमें मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल,मंडल महामंत्री विजय शर्मा,दीनदयाल अग्रवाल,गिरधारी ग्वेल,विजय शर्मा,बंटी सोनी,रतन अग्रवाल,सोनू पार्षद,राधे राठौर,सौरभ अग्रवाल,उमाशंकर शर्मा,सुमीत रावलानी,राकेश धृतलहरे,गोपाल गिरी,आर्यन पांडेय,अभिषेक अग्रवाल,कमलेश नायडू ,जयप्रकाश, सरिता सहिस,गौरी विश्वकर्मा,भगवती,साहिल शर्मा,तारिक राम,ज्योति राठौर,शरद यादव,लक्ष्मी सिदार,गौरव वैष्णवअजय राठौर,रोहन ठाकुर,सूरज कुर्मी,योगेश श्रीवास आदि भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space