नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , MLM क्या है? क्या मैं MLM कर पाऊंगा/पाऊंगी?आइये जानते हैं.. – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

MLM क्या है? क्या मैं MLM कर पाऊंगा/पाऊंगी?आइये जानते हैं..

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

आज के समय में अधिकतर MLM कंपनियां हेल्थ, वैलनेस व सप्लीमेंट पर ज्यादा ध्यान देती है। क्योकी इसमें प्रॉफिट ज्यादा होता है और इन्हें लोगो की जरूरत बनाया जा सकता है, जिससे ज्यादा बिक्री व प्रॉफिट मिलता है।

AWPL आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाती है, जो मुख्यत निम्न केटेगरी से है।

Wellness

Hair Care

Oral Care

Beauty Care

Food Products

AWPL के हर प्रोडक्ट पर पहले से निश्चित SP (Sales Points) होते है और डिस्टिब्यूटर प्राइस व MRP दी होती है।

उदाहरण के लिए, Asclpius DentoDoc 100ml Toothpaste की MRP 239 रुपये है। जिसकी खरीद पर 1 SP मिलती है और AWPL के डायरेक्ट सेलर को यह प्रोडक्ट 199 रुपये का मिलेगा।

AWPL की प्रोडक्ट रेंज अन्य बड़ी MLM कंपनियों जितनी नही है। वही AWPL के प्रोडक्ट आपको थोड़े से महंगे लगेंगे, अगर इन्हें आप रोज़ाना में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट से तुलना करे। वही कई लोग प्रोडक्ट इस्तेमाल के बाद शिकायत करते है।

AWPL Compititiors

AWPL के प्रतिनिधि व आपके-हमारे लिए AWPL के विकल्प की बात करे। तो हमारे देश में बहुत सी अन्य MLM कंपनियां है, जो काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

Vestige, Modicare, Forever livings, व IMC जैसी अन्य और भी कंपनिया है। जिनके पास ज्यादा रेंज के प्रोडक्ट्स है और इनके प्रोडक्ट AWPL से ज्यादा प्रीमियम भी है।

इसलिए ऐसा नहीं है, कि डायरेक्ट सेलिंग के लिए AWPL अकेला विकल्प है, बल्कि और भी बेहतर कंपनिया भारत मे मौजूद है।

क्या AWPL से जुड़ना चाहिए?

यह फैसला पूरी तरह से आपका होना चाहिए। सबसे पहले आपको MLM को अच्छे से समझना होगा।

MLM क्या है?

MLM मे किन स्किल्स की जरूरत होती है ?

और क्या मै MLM कर पाऊँगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि MLM की सफलता दर मात्र 0.04% है। यानी की 1 लाख में से 40 से भी कम लोग MLM में सफल होते है। दुसरी ओर, MLM में सफल होने के लिए 2 से 3 साल लगातार मेहनत की जरूरत होती है।

MLM के बाद आपको AWPL का प्लान पेपर पर पूरा समझना होगा। ये जानने के बाद ही फैसला करे, कि कितनी पर्सनल और डाउनलाइन सेल्स पर कितनी इनकम होगी। अन्यथा ऐसा होगा, कि आपको तैरना नहीं आता और सीधे समुन्द्र मे कूद गए।

इन सबके बाद ही आप MLM में कदम रखने का सोचे, क्योकि सिर्फ खाली दिखावे और किसी के कहने पर ना जुड़े। क्योंकि आपके एवं आपके परिवार पर इसका प्रभाव पड़ता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30