छत्तीसगढ़: लाखों कर्मचारियों को एरियर के साथ इस महीने मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, आदेश जारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़: लाखों कर्मचारियों को एरियर के साथ इस महीने मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, आदेश जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग ने संबंधित विभागों को भी आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद सभी विभाग कर्मचारियों को एरियर के साथ बढ़ी हुई सैलरी रिलीज करने की तैयारियों में जुट गए हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 से बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान एरियर के साथ इस महीने से किया जाएगा. इस संबंध में भूपेश बघेल सरकार ने वित्त विभाग को आदेश जारी कर दिया है. सरकार के इस फैसले से 5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. हालांकि इस फैसले से राज्य सरकार पर 300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्ज जरूर आएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग ने संबंधित विभागों को भी आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद सभी विभाग कर्मचारियों को एरियर के साथ बढ़ी हुई सैलरी रिलीज करने की तैयारियों में जुट गए हैं.
आपको बता दें कि राज्य कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में 1 जुलाई 2020 को बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था.
1 जुलाई से बढ़ी हुई सैलरी का लाभ नहीं मिलने की वजह से प्रदेश के कर्मचारी सरकार से नाराज थे. लेकिन अब राज्य सरकार के इस फैसले से वे खुश हैं. सभी कर्मचारियों ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space