ग्राम पंचायत चपले के होनहार व लोकप्रिय युवक दुर्गा पटैल को ग्रामवासियों द्वारा किया गया श्रद्धांजलि अर्पित :
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्राम पंचायत चपले के होनहार व लोकप्रिय युवक दुर्गा पटैल को ग्रामवासियों द्वारा किया गया श्रद्धांजलि अर्पित :
रॉबर्टसन 07जनवरी : ग्राम पंचायत चपले के होनहार व लोकप्रिय नवयुवक दुर्गा पटैल, S/o- श्री साखीराम पटैल का कल रात्रि कुनकुनी कोल साइडिंग के पास अकस्मात दुर्घटना से निधन हो गया, जिससे पूरे ग्राम पंचायत चपले व क्षेत्रीय गाँवों में शोक की लहर बनी हुई है। इसी कड़ी में आज संध्या ग्रामवासियों एवं युवाओं द्वारा चपले के बीच बस्ती के माँ दुर्गा मंच में मृतात्मा की आत्म-शांति हेतु श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम देवता (कैथलापाठ) से ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक कैंडल मार्च निकाला गया, तत्पश्चात माँ दुर्गा मंच में मृतात्मा की आत्मशांति के लिए 2 मिनट का सामूहिक मौन व्रत किया गया ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space