ज़हरीले जंतु के दंश से अधेड़ व्यक्ति की मौत,तड़के सुबह 3 बजे ग्राम जमरगा की घटना।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ज़हरीले जंतु के दंश से अधेड़ व्यक्ति की मौत*
*@तड़के सुबह 3 बजे ग्राम जमरगा की घटना…*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*
– कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि तड़के भोर में तक़रीबन 3 बजे किसी ज़हरीले जंतु के काटने से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की अकाल मौत होने की दुखद घटना प्रकाश में आई है.
मिली जानकारी मुताबिक ग्राम जमरगा थाना कापू निवासी परसुराम पिता भोदरो उम्र लगभग 50 वर्ष जाति महली बीती रात्रि रोज़मर्रा की तरह खाना खाकर अपने घर के कच्ची ज़मींन पर गहरी निदरा में सो रहा था.तभी तड़के सुबह 3 बजे किसी ज़हरीले जंतु ने उसे डंक मार दिया.ज़हर इतना शदीद था की मौक़े पर ही कुछ देर में इसकी मौत हो गई.तड़पने की आवाज़ सुनकर घरवाले जाग गये.और इस घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई.आनन् फ़ानन में ग्राम सरपंच प्रताप सिंह राठिया एवं स्थानीय समाजसेवी यमुना प्रसाद चौहान की मदद से बुलेरो वाहन द्वारा मृतक को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया.
जहाँ डॉक्टरों ने उसे प्रथम दृष्टया ही मृत्त घोषित कर दिया.बहरहाल कापू पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम पश्चात मृतक का शव अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
विदित हो की मृतक अत्यंत गरीब परिवार से था,और गाँव में ही लोहारी कार्य लोहे की वस्तु बनाकर मेहनत मजूरी करके किसी तरहा अपनी पत्नी के साथ गुज़र बसर कर रहा था.असमय प्राकृतिक आपदा के कारण काल के गाल में समा जाने से उसकी धर्म पत्नी समारी महली बेसहारा हो गई है.अब गरीब विधवा शासन प्रशासन से जल्द मदद की गुहार लगा रही है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space