खोखेंन टिकरापारा में 21वी सदी और डिजिटल इंडिया की बात हो रही बेमानी साबित।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग*
*खोखेंन टिकरापारा में 21वी सदी और डिजिटल इंडिया की बात हो रही बेमानी साबित*
*@आज भी धरमजयगढ़ ब्लॉक में एक गांव ऐसा, जहाँ बिजली नहीं,अँधेरे में जीने मजबूर खोखेन टिकरापारा के गरीब किसान*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो हेड*: –
धरमजयगढ़ जनपद क्षेत्र के खोखेंन टिकरा पारा निवासरत किसान आज भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। यहाँ के निवासियों के मुताबिक संबंधित विभाग में करीब 14 सालों से बिलजी के लिए गुहार लगाते आ रहे हैं ,लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नही।यहाँ यह भी बताते चले कि खोखेंन टिकरापारा निवासी बिजली के अलावा सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधा को लेकर भी बेहद परेशान हैं।
बड़ी खबर है के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत चरखापारा ग्रामपंचायत के आश्रित ग्राम खोखेंन टिकरापारा में निवासरत किसान ,आज भी बिजली को तरस रहें हैं. जबकि आपको बता दें यहाँ के निवासियों का जीविका उपार्जन का एक मात्र साधन खेती किसानी है. वह भी बिजली के अभाव में खासा प्रभावित हो रही है. समय-समय पर यहाँ हांथियों की आमद भी होती है , जिसे लेकर भी लोग परेशान रहते हैं.यही नही खोखेंन टिकरा में रहने वाले पानी,सड़क को लेकर भी खासा परेशान हैं। ऐसे में अगर यहाँ यह बात कहे दें ,तो बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नही होगी कि, यहां के निवासी 21 वीं सदी में भी पाषाण युग मे जीवन जीने को मजबूर हैं।
बताना लाज़िमी है के ,खोखेंन टिकरापारा के ग़ालिबन 09 परिवार के सदस्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गैर जिम्मेदार सरकारी नुमाइंदों की उदासीनता का दंश झेल रहे हैं.एक अरसे से यहाँ के लोग तमाम योजनाओं के तहत बिजली के लिए विद्युत् विभाग में अर्जी लगा चुके हैं.बार बार गुहार कर रहे हैं ,लेकिन उनकी फरियाद आज पर्यंत तक नही सुनी गई। जबकि इस समय छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को लेकर काफी संवेदनशील नजर आ रही है.सरकार द्वारा किसानो को आगे लाने विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु ,हर संभव प्रयास कर रही है.
ऐसे आलम में चरखापारा खोखेंन टिकरापारा की जमीनी हकीकत से रूबरू होने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है ,जैसे स्थानीय प्रशासन खोखेंन टिकरापारा किसानो के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नजर नही आ रही है। जो बड़ी विडंबना की बात है ऐसे में सवाल उठता है की आखिर खोखेंन टिकरा पारा की क्या बदलेगी तस्वीर?बड़ा सवाल है दोस्तों ?

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space