धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का होगा कायाकल्प-लालजीत राठिया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का होगा कायाकल्प
*@विधायक लालजीत सिंह का प्रयास हुआ सफल*
*@149 करोड़ रूपए से होगा मार्गों का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो हेड* -छत्तीसगढ़ी में एक काफी मशहूर कहावत है की “घुरवा के दिन हर भी फिरथे”इसी तर्ज पर धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सड़कों के उन्नयन एवं नवीनीकरण होने की खुशखबरी है.बता दें धरमजयगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा, मध्य आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष माननीय लालजीत सिंह राठिया जी ने सड़कों की उन्नयन एवं नवीनीकरण हेतु अनुपूरक बजट 2021-22 में 13 सड़कों को शामिल कराया है।
विधायक लालजीत सिंह राठिया ने ससकोबा बांधापरा से तिलडेगा मार्ग 3 किमी, बोजिया से चीतापाली मार्ग 6 किमी, हाटी से जामपाली मार्ग 12 किमी, क्रोंधा से सेमीपाली मार्ग 7 किमी, नरकलो बायसी मार्ग पर मांड नदी में पुलिया निर्माण, घरघोड़ा से छाल मार्ग 13 किमी, घरघोडा से लैलूंगा मार्ग 15 किमी,छाल से गडाईन बहरी मार्ग 3 किमी,बरभौना मार्ग से ठाकुर देव पहुंच मार्ग 3 किमी, रायगढ़ से धरमजयगढ मार्ग, घरघोंडा़ से रायकेरा मार्ग, अंबिकापुर मैनपाट कापू मार्ग, खरसिया से धरमजयगढ, पत्थलगांव मुख्य मार्ग को अनुपूरक बजट में शामिल कराया है।विधायक जी के इस जनहित कार्य के लिए क्षेत्र की जनता के बीच उनकी भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है.वहीँ कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें साधुवाद दिया है.उक्ताशय की जानकारी धरमजयगढ़ कांग्रेस के ब्लॉक मीडिया प्रभारी
असलम खान रिज़वी ने दी.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space