हाथी के हमले से वृद्धा की दर्दनाक मौत..धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र का मामला
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हाथी के हमले से वृद्धा की दर्दनाक मौत*
*धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र का मामला
धरमजयगढ़ ब्यूरो असलम इरशाद खान : —
धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के कोयलार में रहने वाली एक वृद्धा पर हाथी ने हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोयलार निवासी नवकुवंर बाई लगभग 65 वर्ष आज सुबह करीब पांच से छह बजे दिशा मैदान के लिए जा रही थी। तभी धान कोटार के पास एक हाथी पहुंच गया और उसने उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मामले की सूचना वन अमला को दी गई। जहां वनकर्मी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर आगे की प्रक्रिया में जूट गए हैं। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लगभग तीन हाथी विचरण कर रहे हैं। मामले के संबंध में धरमजयगढ़ रेंजर आर.सी. यादव ने बताया कि सुबह मृतका दिशा मैदान के लिए जाने निकली थी तभी हाथी ने हमला कर दिया। फिलहाल आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space