धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का दो दल हुआ इकठ्ठा होकर बना महादल…लोगों में दहशत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का दो दल हुआ इकठ्ठा होकर बना महादल
*@हाथियों की आवाजाही से फसल हो रहा बर्बाद ,डरे सहमे हुए हैं क्षेत्र के किसान*
*धरमजयगढ़ ब्यूरो असलम इरशाद खान* –धरमजयगढ़ मुख्यालय के समीपवर्ती गांव की जनता जंगली हाथियों के दो दल के इकठ्ठा होने की खबर सुनकर काफी दहशत में हैं।प्राप्त डेटा के मुताबिक गजराजों का दो दल एक साथ एकत्रित होकर धरमजयगढ़ से लगे गांवों में उन्मुक्त रूप से भ्रमण कर रहे हैं।
यही कारण है के नजदीकी जंगल तथा आसपास के कई गांवों में जंगली अतिकायों का दहशत चरम पर है. हाथियों के इस महादल ने पिछले कई दिनों से किसानों की कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है।आज तक क्षेत्र के मजबूर लाचार किसानों को हाथियों की आमद का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।
हालांकि वन विभाग द्वारा इन पीड़ित किसानों को मुआवजा बेशक जरूर मिलता है लेकिन सिमित अल्प मुआवज़े से किसान बंधुओं को ज़्यादा राहत नहीं मिल पाता है.। बहरक़ैफ़ राहत की बात यह है कि अभी तक जंगली हाथियों के दल ने कोई जनहानि नहीं किया है.
खबर है के कल शाम को दर्रीडीही जंगल में हाथियों के दो दल आपस में मिल गये हैं। जो रात तक ग्राम दर्रीडीही, शेरबन,सहोत ग्राम खलबोरा के जंगलों में घूम रहे हैं।वहीँ सुबह मिली जानकारी के मुताबिक घुमनारा, बगबुड़ा के जंगलों में हाथियों के झुण्ड देखे गये.
आपको बता दें हाल में हाथियों के महादल की आमद से ग्राम ओंगना, खलबोरा, पोटिया, हिम्मतपुर तथा खरामुड़ा इलाके के लोग बेहद दहशत में है।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों का यह झुंड जब कभी भी किसी गांव में प्रवेश करता हैं तो न सिर्फ ग्रामीणों के घर में रखे अनाज को खा जाते हैं. बल्कि उनके आशियानों को भी उजाड़ देते हैं। खेतों में लगी सैकड़ों एकड़ फसल को तो पहले ही बर्बाद कर चुके हैं.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space