राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र फांसी के फंदे पर झूलता आया नज़र
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र फांसी के फंदे पर झूलता आया नज़र
*✍पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का हो पायेगा खुलासा,फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी*
*असलम आलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*
– खबर है के राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र माने जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो समुदाय का एक वृद्ध घर के म्यांर में फांसी के फंदे में झूल गया। घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच फंदे से लटके वृद्ध को नीचे उतारकर शव का पंचनामाकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रवाना की,वृद्ध की मौत की वजह फिलहाल अज्ञात है लिहाजा पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आगे की जांच कार्यवाई में जुट गई है।
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से एक पंडो समुदाय का सुखदेव नामक वृद्ध अपने ही घर के म्यांर में लुंगी से फांसी के फंदे में झूलता मिला है जैसे ही गांव मोहल्ले में फांसी घटना की जानकारी हुई।मातम के साथ-साथ भय का माहौल निर्मित हो गया।
मृतक सुखदेव पंडो की पत्नी फुलमेत की माने तो बिती रात दोनो खाना खाकर घर में सोये थे और सुबह उठकर अपने अपने दैनिक कार्यो में लग गए कुछ घंटों बाद जब सुखेदव कहीं दिखा नही तब घर का दरवाजा खोलकर देखा गया तो सुखदेव घर के ऊपर म्यांर में लुंगी से फांसी के फंदे में झूल रहा था। फिर क्या था फांसी की बात पूरे गांव, मोहल्ले में आग की तरह फैल गई,घर के पास लोगों का जमावड़ा हो गया ।उसके बाद गांव के कुछ लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस थाना धरमजयगढ़ में दी गई।
सूचना पर पुलिस मौके में पहुंच घटना स्थल व शव का मौका मुआयना कर मर्ग कायम करते हुए आगे की जांच कार्यवाई में लग गई है।
आपको बता दें,राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो समुदाय के व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करना प्रशासन के लिए भारी चिंताजनक है अल्प संख्या में पाए जाने वाले इन जनजाति की रक्षा करना.इनको विकास की मुख्यधारा से जोड़ना प्रशासन की महत्वपूर्ण जवाबदारी है। बहरे कैफ सुखदेव पंडो की मौत की वजह अभी अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिसिया जांच बाद ही मामला साफ हो पायेगा ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space