मार्गशीर्ष माह में भगवान विष्णु के 12 पवित्र नाम देते हैं मनचाहा वरदान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मार्गशीर्ष माह में भगवान विष्णु के 12 पवित्र नाम देते हैं मनचाहा वरदान

हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष का नवां महीना अगहन कहलाता है। अगहन मास को मार्गशीर्ष नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक ग्रंथों में मार्गशीर्ष महीने का बड़ा ही महत्व बताया गया है। मार्गशीर्ष माह में भगवान विष्णु की पूजा करना चाहिए।
इस मास भगवान विष्णु के इन 12 नामों का जप करने से जीवन के संकट दूर होते हैं तथा लक्ष्मी यानी धन प्राप्ति का मार्ग सुलभ हो जाता है। अगर शत्रुओं से परेशान हैं तो इन नामों के जपने से शत्रु भय भी जाता रहेगा। आइए पढ़ें श्रीहरि विष्णु के 12 पवित्र नाम…
भगवान विष्णु के 12 नाम इस प्रकार हैं-
* अच्युत,
* अनंत,
* दामोदर,
* केशव,
* नारायण,
* श्रीधर,
* गोविंद,
* माधव,
* हृषिकेश,
* त्रिविकरम,
* पद्मनाभ
* मधुसूदन।
भगवान विष्णु के 12 नाम लेते हुए उन्हें पीले फूल अर्पित करना चाहिए। भगवान का 1 नाम लें और 1 फूल विष्णु को अर्पित करें। पूजा के उपरांत संध्या के समय इन फूलों को भगवान के सामने से हटाकर पीपल के पेड़ के नीचे या फिर बहते पानी में प्रवाहित करें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space