छाल थाना अंतर्गत सेंट्रल बैंक में दिनदहाड़े हुई बैग उठाईगिरी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छाल थाना अंतर्गत सेंट्रल बैंक में दिनदहाड़े हुई बैग उठाईगिरी
*असलम इरशाद खान धरमजयगढ़ ब्यूरो* -धरमजयगढ़ ब्लॉक के छाल थाना अंतर्गत आज दिनदहाड़े बैंक में उठाईगिरी की वारदात प्रकाश में आई है. जानकारी अनुसार गोपाल प्रसाद बेहरा पिता स्वर्गीय चिंतामणि बेहरा निवासी बेहरामार जो कि मुन्नुन्द में वनरक्षक पद पर पदस्थ है इनके साथ आज दिनदहाड़े बैंक अंदर उठाईगिरी की घटना दरपेश आई है.
मिली जानकारी अनुसार दो नकाबपोश बदमाशो द्वारा बैग छीनकर भागा गया। जिसमे प्रार्थी के अनुसार शासकीय दस्तावेज बैंक पासबुक,डायरी नर्सरी उपस्थिति पंजी एवं लघुवनोपज गोदाम की चाबी ,कैलकुलेटर ,अन्य डायरी प्रार्थी के माता का पेंशन पासबुक ,स्वयं का एसबीआई धरमजयगढ़ का पासबुक जिसका खाता क्रमांक 30278554754 है एवं व्यक्तिगत लोन सम्बन्धी फॉर्म ,फॉर्म 16 सहित छः माह का वेतन स्लिप ,व अन्य छोटे छोटे अभिलेख रखा हुआ था.कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग में नगदी पैसा होगा करके बैग को उठाकर फरार हो गया.पीड़ित आवेदक द्वारा आसपास पतासाजी किया गया लेकिन किसी भी प्रकार पता नहीं चला.
इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट पीड़ित वनरक्षक ने छाल थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक सूचना दर्ज कराई है.अब देखने वली बात होगी के छाल पुलिस इस वारदात की गुत्थी को किस तरहा सुलझाती है.कानून के लम्बे हाथ कब तक अपराधी के गिरेबान तक पहुँच पाते हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.बहरहाल छाल पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन ,तप्तीश में लग गये हैं.उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही मामले की तह तक पहुंचकर आरोपी को सलाखों के पीछे ले आएंगे.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space