देश भर में घुम – घुम कर ए.टी.एम. मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों रूपये आहरित कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 सदस्यों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तरीका वारदात – आरोपियान एटीएम बूथ में प्रवेश कर सर्वप्रथम एटीएम मशीन के पैनल को मास्टर चाबी से खोल देते है तथा एटीएम कार्ड को मशीन में डालकर रकम आहरण का पूरा प्रोसेस करते है जैसे ही रकम मशीन के ट्रे में आता है उसी दौरान आरोपियान मशीन के पैनल के अंदर हाथ डालकर स्विच बंद करते देते है, जिससे रकम आहरण का मैसेज संबंधित बैंक/खाता धारक के पास नहीं जाता है। इस तरह से आरोपी आसानी से नगदी रकम प्राप्त कर लेते है।
गिरफ्तार आरोपी
01. शाहरूख खान पिता सहाबुद्दीन खान उम्र 25 साल निवासी ग्राम धौज थाना धौज जिला फरीदाबाद (हरियाणा)।
02. आसिफ खान पिता सहाबुद्दीन खान उम्र 22 साल निवासी ग्राम धौज थाना धौज जिला फरीदाबाद (हरियाणा)।
03. वसीम खान पिता हनीफ खान उम्र 18 साल निवासी ग्राम धौज थाना धौज जिला फरीदाबाद (हरियाणा)।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space