किसानों ने दुर्गापुर में समिति गठित कर धान खरीदी करने व स्थाई बिजली कनेक्शन की मांग करते हुए एसडीएम के मार्फ़त मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के नाम सौंपा ज्ञापन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
किसानों ने दुर्गापुर में समिति गठित कर धान खरीदी करने व स्थाई बिजली कनेक्शन की मांग करते हुए एसडीएम के मार्फ़त मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के नाम सौंपा ज्ञापन
असलम इरशाद अहमद खान ब्लॉक ब्यूरो हेड
धरमजयगढ़*–सत्ता शासन चाहे किसी भी पार्टी की रहे प्रायः देखा जाता है की हर दौर में हमारे अन्नदाता किसान बंधू उपेक्षित और परेशान होता है। फिर चाहे समिति के माध्यम से बीज खाद वगैरह लेनी हो या धान बेचना हो।अलबत्ता हर बड़े राजनीतिक दल के नेता किसानो की समस्याओं को परे रखकर उन्हें लेकर जमकर राजनीती करना नहीं भूलते हैं.
खबर है के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धरमजयगढ़ में किसानों की काफी संख्या होने की वजह से ,उन्हें सही समय में खाद बीज नही मिल पाता है। वहीं धान बेचने के लिए भी किसानों को टोकन लेकर महीनों तक अपनी नम्बर का इंतजार करना पड़ता है.
ज्ञात हो बीते वर्ष कई किसान लम्बे इंतजार के बाद भी अपना धान नहीं बेच पाए थे।किसानों की इस समस्या को कम करने के लिए ग्राम दुर्गापुर में अलग समिति गठित कर धान खरीदी करने की मांग पिछले दो वर्षों से की जा रही है। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के किसानो का कहना है की, यहाँ समिति के गठन होने से किसानों को हर दृष्टिकोण से सुविधा होगी। वहीं समय में भी बचत होगी।
बताना लाज़िमी है कि मौजूदा साल टीएसएस धरमजयगढ़ में लगभग 15 सौ से ज्यादा किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है। वहीं इस क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी समस्या विद्युत् कनेक्शन है।जिसकी खास वजह हाथियों के सुरक्षा के लिए क्षेत्र के सभी अस्थाई पम्प कनेक्शन को स्थानीय बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया है। और तत्काल स्थाई कनेक्शन भी नही दिया जा रहा है,फलस्वरूप किसान रवि फसल लगाने से वंचित हो रहे हैं। किसानों की इस दोनों गम्भीर समस्या को जल्द निराकरण कर तत्काल स्थाई कनेक्शन एवँ दुर्गापुर में भी 1 दिसम्बर से धान खरीदी करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम धरमजयगढ़ कार्यालय मार्फ़त ज्ञापन सौंपा गया।बहरहाल बीते 15 साल भाजपा की सरकार में पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह तो किसानो को खुश नहीं कर पाए अब लम्बे अंतराल के बाद कांग्रेस की सरकार आई है ऐसे में देखने वाली बात होगी की मौजूदा भूपेश सरकार किसानो को कितना संतुष्ट कर पाती है ?
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space