धरमजयगढ़ जनपद परिसर हाट बिहान बाज़ार से हुआ गुलज़ार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धरमजयगढ़ जनपद परिसर हाट बिहान बाज़ार से हुआ गुलज़ार
एसडीएम संबित मिश्रा व सीईओ पटेल ने बाजार से
सामान खरीदारी कर महिलाओं की हौसला अफ़ज़ाई किया
असलम आलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो
आज धरमजयगढ़ जनपद परिसर हाट बिहान बाजार से गुलजार नज़र आ रहा है.जनपद अध्यक्ष पुनीत राम राठिया उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहित धरमजयगढ़ एसडीएम संबित मिश्रा ,जनपद सीईओ आज्ञामणि पटेल व स्टॉफ द्वारा पूजा अर्चना कर बाजार का हुआ सुभारम्भ किया गया.
बाजार में गोबर मिट्टी के रंगबिरंगे दीये, घांस से बनी मनमोहक बॉस्केट, (टोकरियाँ) हरी सब्जी, आयुर्वेदिक औषधि,एवं गुलदस्ते लोगों को अपनी ऒर आकर्षित कर रहें हैं.आपको बता दें पूरी तरह नेचुरल हांथों से बनी वस्तु फिलहाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इसी बीच धरमजयगढ़ एस डीएम,जनपद सीईओ और जनप्रतिनिधि समेत पंचायत इंस्पेक्टर स्टॉफ ने हाट बाजार का जायजा लिया.वहीं बाजार से एसडीएम मिश्रा और सीईओ पटेल ने खरीददारी भी की.सीईओ आज्ञामणि के मुताबिक हाट बिहान योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना,साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति को मजबू करना है.बहरहाल हाट बिहान बाजार लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.हाट बाजार को सजाने संवारने ए सी विनीता कुल्लू ,पीआरपी केसर बनो,भागी नवरंग सहित अन्य सक्रीय महिला कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space