जननेता स्व नन्दकुमार पटेल की आज जयंती पर जन जन ने किया याद।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जननेता नन्दकुमार पटेल की आज जयंती पर लोगों ने किया याद…
खरसिया विधानसभा के चहेते नेता और छत्तीसगढ़ के कद्दावर पूर्व गृहमंत्री को आज उनकी जयंती पर खरसिया सहित समूचे प्रदेश में याद किया जा रहा है।
गृह ग्राम नन्देली में बेटे उमेश पटेल ने परिजनों सहित साथ ही उनके चाहने वालों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।स्व नन्दकुमार पटेल जी की पत्नी ने कलेजे के टुकड़े और खरसिया विधानसभा के अजेय योद्धा पति को भीगी आंखों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया।
वरिष्ठ नेता रविन्द्र पटेल द्वारा सपत्नीक,सपरिवार ग्राम ठुसेकेला स्थित स्व नन्दकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल के( प्रतिमा) स्मारक पहुँचकर श्रद्धांजलि दी गई।
खरसिया अस्पताल और कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेसियों व चाहने वालों के द्वारा विभिन कार्यक्रम आज उनकी जयंती पर किये जा रहें।अपने जननेता को याद कर सभी आज उन्हें अपने बीच महसूस कर रहें है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space