POLITICS CM नीतीश ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, गिरिराज सिंह बोले- ‘नीतीश कुमार ने की दिल बात’

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
POLITICS
CM नीतीश ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, गिरिराज सिंह बोले- ‘नीतीश कुमार ने की दिल बात’
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दिन प्रचार कर रहे सीएम नीतीश कुमार ने जनता से कहा ये चुनाव उनका अंतिम चुनाव है। उनके इस घोषणा के बाद भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश ने दिल की बात की है। राजनीति में भी एक शुचिता होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एएनआई समाचार एजेंसी से कहा कि ‘नीतीश जी ने दिल की बात की है, राजनीति में भी एक शुचिता होनी चाहिए। जैसे BJP ने तय किया है कि 75 वर्ष की उम्र से अधिक चुनाव नहीं लड़ेंगे। नीतीश कुमार अभी 71 वर्ष के हैं। वैसे अभी कई लोग जेल में बैठकर भी टिकट बांट रहे हैं और वो 76 वर्ष पार कर चुके हैं।’
बिहार के पूर्णिया जिला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जदयू नेता और सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ‘आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब आप बताइए वोट दीजिएगा ना JDU उम्मीदवार को।’
गौरतलब है कि इस बार बिहार चुनाव में जदयू, बीजेपी,VIP और जीतनराम मांझी की HAM पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। एनडीए की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार हैं। चुनाव में NDA का मुकाबला महागठबंधन से है जिसमें RJD-कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं। वहीं महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सात नवंबर को मतदान किया जाएगा। इस दौरान राज्य की 78 सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान हुआ था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space