NCB के सामने पेश हुईं दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश, 6 घंटे चली पूछताछ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दीपिका पादुकोण
NCB के सामने पेश हुईं दीपिका की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश, 6 घंटे चली पूछताछ
सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने वाले एनसीबी ने करिश्मा के घर पर सर्च की थी जिसमें ड्रग्स बरामद हुई थी.
मुंबई: फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) से बुधवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने करीब छह घंटे तक पूछताछ की. सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने वाले एनसीबी ने करिश्मा के घर पर सर्च की थी जिसमें ड्रग्स बरामद हुई थी. इसी सिलसिले में करिश्मा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. करिश्मा को फिलहाल सात नवंबर तक गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है.
आपको बता दें कि करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) ने क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी (Kwan Talent Management Company) से इस्तीफा दे दिया है और अब उनका दीपिका पादुकोण से कोई लेना-देना नहीं है. मंगलवार से ऐसी अफवाहें थीं कि करिश्मा ने क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को कंपनी ने इस बात की पुष्टि एक आधिकारिक बयान जारी कर कर दिया.
कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने कहा, ‘करिश्मा प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से 21 अक्टूबर को अपना इस्तीफा दे दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया है. अब उनका दीपिका पादुकोण सहित एजेंसी के साथ या किसी भी कलाकार से कोई लेना-देना नहीं है. चल रही जांच करिश्मा प्रकाश के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर चल रही है. हम मीडिया हाउस और पत्रकारों से अनुरोध करेंगे कि इस मुद्दे पर रिपोर्टिग करते समय इस तथ्य को ध्यान में रखें.’
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space