ग्राम रायपुरा में हुए डकैती के 07 आरोपी पकड़ाये… घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, प्लास्टिक का पिस्टल एवं चार पहिया वाहन टाटा सफारी व अन्य सामग्री जप्त….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्राम रायपुरा में हुए डकैती के 07 आरोपी पकड़ाये…
घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, प्लास्टिक का पिस्टल एवं चार पहिया वाहन टाटा सफारी व अन्य सामग्री जप्त….
थाना बाराद्वार – दिनांक 23-24.10.2020 की मध्य रात्रि ग्राम रायपुरा निवासी प्रार्थी ईतवारी कुर्रे के घर सफेद रंग के चार पहिया वाहन में 07 अज्ञात लोग आये जो मास्क व काम्बेट ड्रेस पहने हुए थे एवं जिनके पास देशी कट्टा एवं एक प्लास्टिक का पिस्टल था, ये सभी खुद को क्राईम ब्रांच वाले बताकर शराब की तलाशी करने के बहाने प्रार्थी के घर में रखे आलमारी व पेटी से 150000/- रूपये नगद एवं 200000/- रूपये के सोने चांदी के जेवर लूट कर ले गये थे। तकनीकी जानकारी एवं सीसीटीव्ही के आधार पर जानकारी इकटृठा कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसमें 07 व्यक्तियों ने एक राय होकर अपराध करना स्वीकार किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवर बरामद कर घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की टाटा सफारी क्रमाक सीजी-10एफ-6593, एक देशी कट्टा, एक प्लास्टिक के काले रंग का पिस्टल व काम्बेट ड्रेस जप्त किया गया।
आरोपीगण – (1)मत्ती रात्रे पिता मोहन उम्र 32 वर्ष साकिन मालखरौदा,
(2) पुष्पेन्द्र सोनवानी पिता दुजेराम उम्र 35 वर्ष साकिन छोटे सीपत थाना मालखरौदा।
(3) ओमप्रकाश बर्मन उर्फ गुलगुली पिता पालूरामू उम्र 28 वर्ष साकिन सपिया थाना डभरा।
(4)अजय कश्यप पिता बलदाउ उम्र 23 वर्ष साकिन मरघट्टी थाना हसौद।
(5) तुलेश यादव पिता परमानंद उम्र 22 वर्ष साकिन मरघट्टी थाना हसौद।
(6) सतीश कुर्रे उर्फ सोनू पिता पीताम्बर उम्र 23 वर्ष साकिन रनपोटा थाना हसौद।
(7) टेकचंद चन्द्रा उर्फ मोनू पिता खीखराम उम्र 23 वर्ष साकिन लखूर्री थाना सारागाॅव।
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस
CMO Chhattisgarh
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space