GENERAL NEWS ”पुलिस हार गई”: अदालत में महाराष्ट्र पुलिस की मांग खारिज किए जाने पर बोले अर्नब
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
GENERAL NEWS
”पुलिस हार गई”: अदालत में महाराष्ट्र पुलिस की मांग खारिज किए जाने पर बोले अर्नब
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया । महाराष्ट्र पुलिस ने गोस्वामी की 14 दिन की हिरासत का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने कहा कि हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। अदालत में महाराष्ट्र पुलिस की मांग खारिज किए जाने पर अर्नब कोर्ट से निकलते हुए कहा ‘पुलिस हार गई’ है।
इसपर वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि महाराष्ट्र में पावर का दुरुपयोग किया जा रहा है, राज्यपाल को यहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।
इधर, अदालत द्वारा गोस्वामी को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद उनके वकील आबाद पोंडा और गौरव पारकर ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की। वकील पोंडा ने कहा, ‘‘अदालत ने पुलिस से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है और मामले को गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।’’
उन्होंने कहा कि कार्यवाही देर तक चलने के कारण गोस्वामी को रात में थाने में रखा जाएगा । अर्नब गोस्वामी को बुधवार सुबह मुंबई में लोअर परेल आवास से घसिट कर उन्हें अलीबाग थाना ले जाया गया।
अर्नब गोस्वामी को लेकर आए वाहन के अलीबाग पहुंचने पर उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space