सर्व समाज महासभा,एस सी,एस टी,ओबीसी,अल्पसंख्यक के प्रदेश महामंत्री बने महेश साहू
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सर्व समाज महासभा,एस सी,एस टी,ओबीसी,अल्पसंख्यक के प्रदेश महामंत्री बने महेश साहू
खरसिया-सर्व समाज महासभा(SC,ST,OBC,MINORITY)छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी व उनके टीम ने प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व रायगढ़ भाजपा के जिलामंत्री महेश साहू खरसिया को सर्व समाज महासभा छत्तीसगढ़(SC,ST,OBC,MINORITY) के प्रदेश महामंत्री बनाया गया । महेश साहू खरसिया ने इस अहम जिम्मेदारी को प्राप्त कर कहा कि मेरे वरिष्ठ जनों ने जिस आशा और विश्वास के साथ यह जो दायित्व मुझे सौपा है उसे तन,मन,धन व पूरी शक्रियता,लग्न ,ऊर्जा व बखूबी के साथ निर्वहन करूँगा । महेश साहू के संगठन शक्ति,समर्पण भावना,व कार्यकुशलता,जिस सादगी से सबको अपनापन से साथ लेकर चलने की सम्पूर्ण कार्य गतिविधि को बहुत ही नजदीकी से देखकर नियुक्ति प्रमाण पत्र देते हुवे अर्जुन हिरवानी प्रदेशाध्यक्ष, क्रान्ति लाल साहू कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, ओम प्रकाश वर्मा महासचिव व टीम के अन्य साथियों ने बड़ा ही हर्ष ब्यक्त करते हुवे हार्दिक बधाई व शुभकामना प्रकट किया है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space