रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2020: एक नवम्बर को मुख्यमंत्री निवास में दो चरणों में आयोजित होगा कार्यक्रम
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2020: एक नवम्बर को मुख्यमंत्री निवास में दो चरणों में आयोजित होगा कार्यक्रम
प्रथम चरण में सांसद श्री राहुल गांधी और दूसरे चरण में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके वर्चुअल रूप से होंगे शामिल
प्रथम चरण में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल किसानों के खातों में करेंगे राजीव गांधी किसान
न्याय योजना की तीसरी किश्त का अंतरण
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना और 30 नगरीय स्लम एरिया में
मोबाइल हॉस्पिटल सह लैबोरेटरी का होगा शुभारंभ
द्वितीय चरण में राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा ’राज्य अलंकरण सम्मान समारोह’
विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रीमंडल के सदस्य भी होंगे शामिल
फोर्टिफाईड राईस वितरण योजना का होगा शुभारंभ
टूरिज्म रिसार्ट का लोकार्पण तथा राम वन गमन पथ टूरिज्म सर्किट का होगा शिलान्यास
बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण कार्य, बीजापुर में 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र और 87.5 किलोमीटर 132 के.व्ही. बारसूर-बीजापुर विद्युत लाईन का होगा लोकार्पण
जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘छत्तीसगढ़ विचार माला‘ का होगा विमोचन
रायपुर, 31 अक्टूबर 2020
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में राज्योत्सव का कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण के कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी और द्वितीय चरण के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे से आयोजित राज्योत्सव के प्रथम चरण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश के 18.38 लाख किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त का अंतरण करेंगे। इस कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राज्य के 30 नगरीय स्लम एरिया में मोबाइल हॉस्पिटल सह लैबोरेटरी का शुभारंभ भी किया जाएगा।
राज्योत्सव कार्यक्रम के द्वितीय चरण में दोपहर 1.30 बजे से राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में ’राज्य अलंकरण सम्मान समारोह’ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके वर्चुअल रूप से शामिल होंगी। छत्तीसगढ़ राजगीत से राज्य अलंकरण सम्मान समारोह की शुरूआत होगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मंत्रीगण, संसदीय सचिव और विधायकगण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’छत्तीसगढ़ विचार माला’ के विमोचन के साथ ही टूरिज्म रिसार्ट का लोकार्पण तथा राम वन गमन पथ टूरिज्म सर्किट का शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर फोर्टिफाईड राईस वितरण योजना का शुभारंभ और राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण कार्य सहित बीजापुर में 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र तथा 87.5 किलोमीटर 132 के.व्ही. बारसूर-बीजापुर विद्युत लाईन का लोकार्पण भी होगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space