नशा मुक्ति जनजागरण अभियान साहू समाज का नेक कार्य – सी एसपी खोमन सिन्हा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नशा मुक्ति जनजागरण अभियान साहू समाज का नेक कार्य – सी एसपी खोमन सिन्हा
प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ एवँ जिला साहू संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 28,अक्टूबर को बाँकीमोगरा में आयोजित प्रतिबंधित नसा मुक्त जन जागरण महाअभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खोमन लाल सिन्हा जी नगर पुलिस अधीक्षक दर्री ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे नशे के कारण परिवारिक स्थिति आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर हो जाता है
नशे लेने वाला ब्यक्ति अंत मे गम्भीर बीमारियों व रोग से ग्रसित हो जाता है परिवार बिखर जाता है
*नशे के हालात में ब्यक्ति अपराध करते है-टी आई संजय साहू*
स्वस्थ समाज के लिए नशा मुक्ति आवश्यक है
कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि आदरणीय संजय कुमार साहू जी रक्षित निरीक्षक पुलिस यातायात प्रभारी कोरबा ने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं का कारण नशे के हालात में सड़क पर गाड़ी चलाना होता है इस कारण अपराध दर्ज होते है सभी को यातायात नियमो का पालन व जागरूकता आवश्यक है
ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके
*प्रतिबंधित नशा के विरुद्ध सर्व समाज को नशा मुक्ति के लिए जागरुक करना इस महा अभियान का उद्देश्य – संदीप साहू*
नशामुक्ति जन जागरण महा अभियानज कार्यक्रम के सूत्रधार श्री संदीप साहू ( राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय तैलिक महासभा) ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन समय में नशे की लत में लगे युवाओं को नशे के सामान प्राप्त करने की बेचैनी , सस्ते नशे को ढूंढना , प्रतिबंधित सीरप को मेडिकल स्टोर्स से क्रय कर नशा पान करना , स्प्रिट , सेनेटाइजर को भी जाना द्वारा प्रतिबंधित रख जैसी तत्कालिक घटनाएं हुई। इन सब पर विचार कर प्रतिबंधित नशा गांजा , चरस , हशीश , हेरोइन , कोकिन , मैथ, शराब सिगरेट विरुद्ध सामाजिक नशामुक्ति जन जागरण महाअभियान की शुरुआत एवं चरणबध्द पदयात्रा छत्तीसगढ़ के पांच संभाग में पांच चरणों में 28 जिले में करने की जानकारी दिया।
*समाज की समस्या को अपनी समस्या मानकर निराकृत करें- रमेश साहू*
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रमुख सलाहकार श्री रमेश साहू ने अपने वक्तव्य में समाज की समस्या को अपनी समस्या मानकर सामाजिक संशोधित नियमावली – 2018 के अनुसार निराकरण करने के लिए उपस्थित ग्रामीण , परिक्षेत्र , नगर , तहसील , जिला पदाधिकारियों को आह्वान किया । उन्होंने जूनवानी दुर्ग में चिकित्सा हेतु आने वाले सामाजिक परिजनों को निशुल्क आवास भोजन प्रदान करने की जानकारी दिया।
*सामाजिक पदाधिकारीयो का दायित्व व संगठन चुनाव -महेश साहू*
छ ग प्रदेश साहू संघ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेश साहू ने पदाधिकारीयो के सामाजिक दायित्व विषय व साहू समाज के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया
एवम कार्य क्षेत्र के बारे में विस्तृत चर्चा किया एवम सभी से नशा से मुक्त रहने का आह्वान किया
*सामाजिक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नशा मुक्ति जन जागरण महाअभियान की जानकारी दें – अर्जुन हिरवानी*
कार्यक्रम के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी ने नशामुक्ति जन जागरण महा अभियान को संबोधित करते हुए सामाजिक एकता के साथ-साथ अपने-अपने घर – परिवार को नशा से मुक्त रखने , नशा पान करने वाले समाजिक द्वेष फैलाने वाले लोगों पर सामाजिक अपराध के तहत दंडित करने का प्रावधान की जानकारी दिया । उन्होंने सभी लोगों को नशा पान नहीं करने एवं नशा मुक्ति जन जागरण महा अभियान को तन मन धन से सहयोग देने हेतु उपस्थित साहू समाज के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।
*संगठन की एकता ही ताकत है*
*नशामुक्त समाज रहे-गिरधारीलाल साहू*
प्रारंभ में स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ कोरबा श्री गिरधारी लाल साहू जी ने बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान किया जा रहा है आगामी सगठन चुनाव होना है उनके द्वारा सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ,एवम समाज से अपील किया कि हमारा समाज नशे से मुक्त रहे । उक्ताशय की जानकारी महेश साहू खरसिया ने दिया ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space