Nikita Murder Case: राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता आरोपी तौसीफ, धर्म बदलवाकर करना चाहता था शादी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Nikita Murder Case: राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता आरोपी तौसीफ, धर्म बदलवाकर करना चाहता था शादी

नई दिल्ली: हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश है। हालांकि पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। निकिता के पिता ने आरोपी तौसीफ की मां पर आरोप लगाया है। निकिता के पिता का कहना है कि आरोपी तौसीफ की मां फोन कर-करके निकिता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालती थी। निकिता के पिता का कहना है कि यह सिलसिला उस वक्त से चल रहा था जब 2018 में तौसीफ ने पहली बार निकिता का अपहरण किया था।
साथ ही उनका कहना है कि पहली बार जब बच्ची का अपहरण हुआ था तो उसे छुड़ा लिया गया था। लेकिन उस हादसे के बाद से ही तौसीफ की मां बार-बार निकिता को फोन कर कहती थी कि तुम हमारा धर्म कबूल कर लो। अब तुमसे कौन शादी करेगा। तुम्हारा अपहरण भी हो गया है और अब तुम्हारा क्या होगा। तुम हमारा धर्म कबूल कर मेरे बेटे की हो जाओ।
दरअसल निकिता तोमर मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसिफ राजनीतिक रसूखदार परिवार से संबंध रखता है। तौसिफ के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं, जबकि चाचा खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे हैं। वहीं, एक अन्य रिश्तेदार (रिश्ते में भाई) आफताब अहमद वर्तमान में कांग्रेस के नूंह (मेवात) से विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक, 21 साल का तौसिफ फिजियो थेरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है और थर्ड ईयर का छात्र है। वारदात में शामिल दूसरा आरोपी रेहान निवासी रेवासन जिला नूंह का रहने वाला है और वह तौसिफ का दोस्त है।
घटना बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के सामने की सड़क पर हुई जब परीक्षा देने के बाद बाहर निकली बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता का तौसिफ ने पिस्तौल की नोंक पर अपहरण करने और कार में बिठाने का प्रयास किया, लेकिन निकिता के विरोध करने पर आरोपी जब अपने मंसूबों को अंजाम देने में विफल रहा तो उसने छात्रा को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आरोपी का दूसरा साथी कार में बैठा हुआ था। निकिता को उसकी साथी ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें नाकाम रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space