अडानी के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा….कोयला गाड़ी चलना बंद नही हुआ तो होगा आन्दोलन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कोयला गाड़ी चलना बंद नही हुआ तो होगा आन्दोलन*
खरसिया / राबर्टसन (28 अक्टूबर) राबर्टसन साईडिंग में चलने वाले कोयला ट्रकों के खिलाफ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोलते हुए सप्ताह भर का अल्टीमेटम देते हुए आन्दोलन कि चेतावनी दिया गया है ।
क्षेत्र के कांग्रेसी नेतागण लीलाधर राठिया, तारेन्द्र डनसेना, बसंत डनसेना, मेहत्तर डनसेना, देवानंद डनसेना, निरंजन डनसेना, खेमलाल नागवंशी, विजय कुमार मांझी, पूरनलाल पटैल, नीलाम्बर पटैल, कलिंदर पटैल व हलधर पटैल ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया गया कि खरसिया ब्लाक के ग्राम नावागांव, पामगढ़, छोटेडूमरपाली व बड़ेडूमरपाली होते हुए राबर्टसन रेल्वे स्टेशन तक ग्रामीणों के आवागमन के लिए पहुंच मार्ग के लिए सड़क बना हुआ है । उक्त सभी गांव के स्कूल इसी सड़क किनारे बना हुआ है । जिसमें छोटे- छोटे स्कूली बच्चे पड़ते है । लेकिन इस सड़क का उपयोग आड़ानी कम्पनी के द्वारा राबर्टसन रेल्वे स्टेशन में कोयला ढुलाई के लिए किया जा रहा है । प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों का आवागमन होता है । जिस कारण सड़कों की हालत खराब हो गई है । उक्त कोयला गाड़ी के चलने से सड़क किनारे लगे खेतों का फसल भी खराब हो रहा है । जिस कारण किसानों को मंड़ी मे फसल बेंचने में काफी परेशानी होती है । सड़क पर चलने वाले कोयला ट्रकों को बगैर लाईसेंसी वाले ड्राईवरों से 24 घण्टे का कार्य करवाया जा रहा है । जो ट्रकों के 4 चक्का को उपर उठाकर फूल स्पीड़ में चलाते रहते है । जिस कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है । जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बड़ेडूमरपाली मे दो दिन पहले हुए घटना से पता चलता है । और ना ही आड़ानी कम्पनी के द्वारा प्रभावित गांव में विकास कार्य करवाया जा रहा है । कुल मिलाकर इस सड़क पर चलने वाले कोयला ट्रकों से जनधन की हानी ही हो रही है । जिसे देखते हुए उक्त नेताओं ने शासन प्रसाशन से मांग किए हैं कि इस सड़क पर भारी वाहन का आवागमन बंद किया जाए । साथ ही साथ उक्त नेताओं ने चेतावनी दिया है, कि यदि सप्ताह भर में कोयला ट्रकों का आवागमन बंद नहीं किया गया ,तो विधिवत अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने पर बाध्य होगें । जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आड़ानी कम्पनी की होगी ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space