नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , धरमजयगढ़ थाना कैम्पस में लगी पुलिस कप्तान संतोष सिंह की चौपाल… – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

धरमजयगढ़ थाना कैम्पस में लगी पुलिस कप्तान संतोष सिंह की चौपाल…

Featured Video Play Icon
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

धरमजयगढ़ थाना कैम्पस में लगी पुलिस कप्तान संतोष सिंह की चौपाल

सुनी गई जनता की फरियाद लिए गये आवेदन ,कुछ का तुरंत निपटान तो कुछ पर जांच कर जल्द कार्यवाही करने मिला आश्वासन

 

असलम आलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट्स….


आज 28 अक्टूबर बुधवार को थाना धरमजयगढ़ कैम्पस में आयोजित पुलिस चौपाल में एसपी संतोष सिंह द्वारा यह कहकर कार्यक्रम की शुरूवात किया गया की बेशक पुलिस का खौफ लोगों के सीने में होना चाहिए ,लेकिन अपराधियों के अंदर ये खौफ होना चाहिए ,शरीफ आम जनो के हितों की रक्षा करना भी पुलिस का कर्तव्य है ,कई बार आम नागरिकों की भलाई के लिए खाकी को सख्त होना पड़ता है.लेकिन इसका मतलब यह नहीं की पुलिस समाज का हिस्सा नहीं.जन सहयोग से ही हम बेहतर पोलिसिंग कर सकते हैं.अपराध पर अंकुश लगाने जन प्रतिनिधि ,मीडिया रिपोर्टर्स सहित आम जन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए.पुलिस को मुखबिर के माध्यम से ही बड़ी घटनाओं को सुलझाने अपराधियों पर शिकंजा कसने काफी मदद मिलती है.


चौपाल में मौजूद लोगों को एसपी संतोष सिंह ने बताये कि कोविड आने से पहले पुलिस चौपाल खरसिया, सारंगढ़ अनुविभाग से शुरू की गई थी । पुलिस चौपाल को लेकर योजना थी कि पहले यह तहसीलों में फिर विकासखंड उसके बाद बड़े ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी जायेगी और उनका त्वरित निराकरण कराया जावेगा परन्तु कोविड 19 के आने पर इसमें कुछ समय विराम लग गया था.किन्तु अब सीमिति लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये यह कार्यक्रम फिर से आयोजित किया जावेगा.

एस पी साहब ने कहा पुलिस चौपाल का उद्देश्य आमजन तक पहुंचकर पुलिस और आमजन के बीच के भय को कम करना तथा लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस मददगार है । पुलिस चौपाल में आमजन खुलकर अपनी बात रखते हैं और उनका निदान होता है ।

आज चौपाल में धरमजयगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया के साथी, पार्षद, सरपंच, पंच सहित करीब 70 लोग उपस्थित थे । कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को मौखिक रूप से एसपी के समक्ष रखे । इस दौरान 18 लोगों द्वारा लिखित में शिकायत प्रस्तुत किया गया जिनमें से 07 शिकायतों को निराकरण पूर्व में किया जा चुका था । जिस पर जांचकर्ता को निर्देशित किये कि शिकायतकर्ता को उनकी शिकायतों पर क्या कार्यवाही की गई है, यह विशेष रूप से बताया जाये ,तथा प्राप्त शिकायतों का दो दिवस में उचित कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिये गये हैं । चौपाल में जमीन विवाद, आवास, मारपीट आदि को लेकर आमजन की शिकायतें थी चौपाल में कोई ख़ास गंभीर शिकायत संज्ञान में नहीं आया है ।

आगे पुलिस कप्तान ने वरिष्ठ नागारिकों के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “समर्पण अभियान” के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। वे बताये कि इस अभियान के दौरान पुलिस उनके क्षेत्रों के वृद्धजनों तक पहुंयेंगी जो निराश्रित हैं अपने आपको उपेक्षित समझ रहे हैं । उनकी समस्याएं सुनी जायेगी । उनको यदि अन्य विभागों से मदद की आवश्यकता है उनमें पुलिस मदद करेगी तथा पुलिस से संबंधित उनकी कोई शिकायत, रिपोर्ट थाना चौकी स्तर पर लंबित है तो उनका तत्काल निराकरण किया जावेगा । कार्यक्रम में उपस्थित एसडीओपी व थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को यह सुनिश्चित करने कहा गया कि किसी भी वरिष्ठ नागरिकों की शिकायत, रिपोर्ट लंबित न रहे ।

वहीं कार्यक्रम के चौपाल में उपस्थित लगभग *35* वृद्धजनों को *समर्पण अभियान* का हिस्सा बनाते हुये उनका सदस्यता फार्म भरा गया और उन्हें कम्बल एवं साड़ी वितरण किया गया।

जिले वासियों के सहयोगात्मक व्यवहार की प्रशंसा कर बताये कि जब भी रायगढ़ पुलिस की ओर से लॉकडाउन दौरान जरूरतमंदों की मदद की अपील की गई। तब रायगढ़ क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग मिला है जिससे रायगढ़ पुलिस के माध्यम से कई पुनित कार्य हुए। उन्होंने क्राईम कन्ट्रोल में भी आमजन का सहयोग प्राप्त होने को पुलिसिंग के लिये महत्वपूर्ण बताये ।
कार्यक्रम में एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ अंजना केरकेट्टा, धरमजयगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मंदीप सिंह कोमल,वरिष्ठ कॉंग्रेसी युसूफ छाया नगर पंचायत एल्डरमेन श्याम साहू उपाध्यक्ष टार्जन भारती, ब्लॉक मीडिया प्रभारी असलम आलम खान , टीकाराम पटेल, सहित थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक धनीराम राठौर, चौकी प्रभारी रैरूमा उपनिरीक्षक जेम्स कुजूर,आरक्षक राजेंद्र राठिया समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

You May Have Missed