ग्राम पंचायत चपले के ग्रामीणों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्राम पंचायत चपले के ग्रामीणों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन :
रॉबर्टसन/खरसिया 28 अक्टूबर : ग्राम पंचायत चपले (खरसिया) के ग्रामवासियों एवं महिला समूह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रायगढ़ जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
विदित हो कि ग्राम पंचायत चपले के बीचों बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-49 गुजरा हुआ है, जिसमें नंदेली चौंक के अलावा भी ग्राम चपले के बीचों बीच NH-49 पर एक और छोटा सा चौंक निर्मित है, जिसके दक्षिण दिशा में 100 मीटर की दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले एवं गौठान स्थित है, एवं चौंक से लगा हुआ उत्तर दिशा में वार्ड नं.-09 के वार्डवासी निवास करते हैं। उक्त चौंक से पार होकर प्रतिदिन ग्रामीण व क्षेत्रवासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले इलाज कराने एवं सुबह-सुबह गौठान में गोबर बेचने जाते हैं, इसके अलावा वार्ड 09 के वार्डवासी नलकूप (बोरिंग) के अभाव में अपने दैनिक उपयोग हेतु रोड के उस पार NH-49 क्रॉस करके बोरिंग को पानी लेने जाते हैं। उक्त चौंक के दोनों तरफ 100 फिट के अंदर NH-49 रोड लगा हुआ, ठेला व फल, सब्जी दुकानें स्थित है, जिसके कारण हॉस्पिटल चौंक संकरा हो गया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों व हॉस्पिटल विभाग के कर्मचारियों को चौंक से रोड क्रॉस करते वक्त तेज रफ्तार वाहन नज़र नहीं आता है। अंततः सैकड़ों लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। दुर्घटना की यह सिलसिला NH-49 रोड बनने के बाद से चलता आ रहा है। इसलिए वार्डवासी, ग्रामवासियों एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा जनप्रतिनिधियों के सहमति व सहयोग से उक्त हॉस्पिटल चौंक को विस्तार करने एवं 100 फिट के अंदर अतिक्रमण को हटाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रायगढ़ जिला कलेक्टर के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा है। साथ ही 10 दिवस के भीतर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में 08नवम्बर की सुबह 09 बजे ग्रामीणों व महिला समूह द्वारा चक्का जाम करने की बात कही गयी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space