Bihar Elections 2020: पीएम मोदी बोले- बिहार में ‘जंगलराज’ लाने वाली ताकतों को फिर जनता करेगी पस्त, यहां पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Bihar Elections 2020: पीएम मोदी बोले- बिहार में ‘जंगलराज’ लाने वाली ताकतों को फिर जनता करेगी पस्त, यहां पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Elections 2020) के पहले चरण में आज जहां 16 जिलों के 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं तीन नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अपने चरम पर है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज मिथिलांचल के बाद तिरहुत में सभाएं की।
दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जंगलराज के लिए जिम्मेदार लोगों को इस बार फिर से पराजित करने का फैसला किया है। हालांकि पीएम मोदी ने इस दौरान किसी दल का नाम नहीं लिया. लेकिन उनका निशाना राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) और कांग्रेस की ओर था।
मुजफ्फरपुर में आयोजित सभा में भी उन्होंने महागठबंधन पर खूब हमले किए। उन्होंने लोगों को चेताया, यदि ये लोग सत्ता में आ गए फिर से बिहार अपहरण का बाजार बन जाएगा। यह बीमार हो जाएगा।
दरभंगा की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता को आगाह किया कि वे राज्य के कल्याण संबंधी कोष पर लार टपकाने वालों से सावधान रहें। इनके ट्रैक रिकॉर्ड को याद रखिएगा। ये वो लोग हैं जिनके राज में बिहार में अपराध इतना फला-फूला कि लोगों का जीना मुहाल हो गया था। ये वो लोग हैं जो किसान कर्जमाफी का बात करके, कर्जमाफी के पैसे में भी घोटाला कर जाते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार में जंगलराज लाने वाली ताकतों को फिर परास्त करेंगे। बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे। बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- इस प्रतिभाशाली धरती के नौजवानों को धोखा देने वालों को फिर हराएंगे।’ पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों की ट्रेनिंग समाज को बांटकर राज करने की हो, जिन लोगों की ट्रेनिंग कमीशनखोरी की हो, वो बिहार के हित में कभी सोच नहीं सकते।
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
1- प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी। अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी। सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। सियासी लोग जो बार-बार हमें तारीक पूछा करते थे, अब बहुत मज़बूरी में अब तालियां बजा रहे हैं। NDA की पहचान है, हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि महाकवि विद्यापति ने कभी मां सीता से प्रार्थना की थी, कहा था..
जन्मभूमि अछि ई मिथिला, संभारू हे माँ
तनी आबि के अप्पन, नैहर संभारू हे माँ!
आज मां सीता अपने नैहर को प्रेम से तो देख ही रही होंगी।’
2- प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘बीते 15 वर्षों में बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ा है। आज बिहार में पहले चरण का मतदान चल रहा है। जहां-जहां चुनाव चल रहा है, वहां के सभी साथियों से मेरा आग्रह है कि कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें”
3- पीएम मोदी ने कहा कि ‘बीजेपी और एनडीए की पहचान है कि जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। देश में पहली बार ये हुआ है, जब मैनिफेस्टो को उठाकर ये आंकलन लगाया जा रहा है कि आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है।’
4- उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा में कहा कि ‘पान, माछ आ मखान सं समृद्ध अई गौरवशाली भूमि पर आबि क हम अहां सभ के प्रणाम करैत छी।’ मतलब पान-माछ-मखाना, इन सबमें आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने की बहुत बड़ी संभावना इस क्षेत्र में है। समस्तीपुर तो एक प्रकार से देश में कृषि, पशुपालन और मत्यस्य पालन से जुड़ी रिसर्च का हब बन चुका है।’
5- कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कोरोना के इस संकट काल में हमने ये भी कहा था कि हर गरीब को मुफ्त अनाज देंगे। दुनिया को अचरज हो रहा है कि 130 करोड़ के देश को 8 महीने तक इस देश का कोई व्यक्ति भूखा न सोए इतनी बड़ी व्यवस्था कोरोना के संकटकाल में की गई।’
6- साथ ही प्रधानमंत्री कहा कि ‘इस क्षेत्र में पानी से होने वाली बीमारियों की दिक्कत हमेशा रही है’ इस दिक्कत का एक बड़ा इलाज है, हर घर पीने का शुद्ध पानी पहुंचे। बीते समय में पूरी ताकत से बिहार में ये काम किया गया है।’
8- पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘NDA का यही ट्रैक रिकॉर्ड आज बिहार के जन-जन को आस्वस्त करने वाला है। एनडीए और बीजेपी ने विकास को जो रोडमैप अपने मैनिफेस्टो में खींचा है उस पर तेजी से अमल होगा ये तय है। आत्मनिर्भर बिहार का जो संकल्प लिया है उस पर हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे।’
9- प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर किए गए हैं। एम्स बनने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, मेडिकल की पढ़ाई की सीटें भी बढ़ेंगी।’
10- उन्होंने कहा कि ‘दरभंगा में एयरपोर्ट की आधुनिक सुविधाएं मिलने से पूरे मिथिलांचल की कनेक्टिविटी और सशक्त होगी। रामायण सर्किट का अहम हिस्सा होने के कारण मिथिलांचल में पर्यटन, तीर्थाटन की संभावनाओं का विस्तार होगा।’
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space