सप्ताह में दो दिन धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय में लगेगा जनदर्शन…एसडीएम संबित मिश्रा ने जारी किया यह आदेश
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सप्ताह में दो दिन धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय में लगेगा जनदर्शन
*@विभिन्न प्रकार की शिकायत ,समस्याओं का किया जायेगा समाधान*
@एसडीएम संबित मिश्रा ने जारी किया यह आदेश,तत्काल होगा प्रभावशील
असलम आलम खान रिज़वी धरमजयगढ़ ब्यूरो
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ द्वारा पत्र क्रमांक 2030/वा.-1/2020 दिनांक 23.10.20 के माध्यम से यह आदेश जारी किया है.जिसके तहत अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्राप्त शिकायतों ,समस्याओं के समाधान ,उचित निराकरण हेतु प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बुधवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय में सुबह 11बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगभग डेढ़ घंटे जन समस्या की सुनवाई होगी.
उक्त जनदर्शन में अनिवार्य रूप से दो विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेंगे और जनता से आवेदन प्राप्त कर समस्या का समाधान करेंगे. जिसमे जे एस राठिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी व आज्ञामणि पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मौजूद रहेंगे.यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.उक्ताशय की जानकारी स्थानीय तहसीलदार उमेश कुमार बाज ने दी.
आपको बता दें धरमजयगढ़ में पेंडेंसी ज्यादा है लंबित प्रकरणों का जल्द निपटान कर आम जनता को राहत पहुँचाने रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के दिशा निर्देश पर धरमजयगढ़ के संवेदनशील एसडीएम आई एस अधिकारी संबित मिश्रा ने यह आदेश जारी की है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space