नशामुक्ति जन जागरण महाअभियान के मुख्य अतिथि रायगढ़ पुलिस कप्तान होंगे-महेश साहू, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष सहित समाज के दिग्गज होंगें शामिल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नशामुक्ति जन जागरण महाअभियान के मुख्य अतिथि रायगढ़ पुलिस कप्तान होंगे-महेश साहू
प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष सहित समाज के दिग्गज होंगें शामिल
*26 नवम्बर 2020 को रायगढ़ से होगा नशा मुक्ति महाअभियान का शुभारंभ*
*रायगढ़/छत्तीसगढ़*
प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश में लगातार बढ़ते नशा की प्रवृत्ति एवं उसके समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा नशा के प्रवृत्ति के कारण समाज सहित आसपास के बिगड़ते परिवेश एवं हिंसा की घटना को मद्देनजर रखते हुए नशामुक्ति *जनजागरण महा अभियान* का शुभारंभ 26 नवम्बर को रायगढ़ जिले से किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतीथि रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह होंगे। वहीं उक्त महा अभियान में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी की अध्यक्षता ,कार्यक्रम संयोजक संदीप साहू ( कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा) महेश साहू खरसिया कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ ,डिग्री लाल साहू जिला अध्यक्ष साहू संघ रायगढ़ ,ओम साहू नगर अध्यक्ष रायगढ़ साहू समाज एवं साहू समाज के पदाधिकारीगण शामिल होंगे।
26 नवम्बर को दोपहर 2 बजे रायगढ़ से उक्त कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।
सामाजिक बन्धुओ सहित समस्त मानव समाज को नशा को नाश का कारण बताते हुए इससे दूर रहने के लिए मानव समाज मे जन जागृति लाने की अपील किया गया है।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकाधिक संख्या में सामाजिक बन्धुओ सहित आम जन मानस को आगे आने का आह्वान प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महेश साहू खरसिया एवं जिला साहू संघ के द्वारा किया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space