शहीद दिवस पर धरमजयगढ़ पुलिस ने वीर शहीद लक्ष्मीनारायण राठिया को दी श्रद्धांजलि
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहीद दिवस पर धरमजयगढ़ पुलिस ने वीर
शहीद लक्ष्मीनारायण राठिया को दी श्रद्धांजलि
थानाप्रभारी अंजना ने अपनी हमराह पुलिस स्टाफ के साथ शहीद के परिवार से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना
*असलम खान रिज़वी धरमजयगढ़ ब्यूरो हेड* –
आज 21 अक्टूबर को शहीद दिवस पर धरमजयगढ़
पुलिस स्टाफ ने वीर शहीद लक्ष्मीनारायण राठिया को उन्हें दिल से याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
आपको बता दें धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जमरगीडीह के शहीद लक्ष्मी नारायण राठिया किसी परिचय के मोहताज नहीं पूरे क्षेत्रवासी उनको एक सच्चे देशभक्त के रूप में जानते हैं.
इतिहास के पन्नो से सर्वविदित है की तारीख 25.11.2008 को जिला बीजापुर के ढोलमुंदरी में वे नक्सलियों द्वारा बिछाये गए बारूदी सुरंग के विस्फोट में शहीद हुए थे। शहीद लक्ष्मी नारायण राठिया 7वी वाहनी भिलाई में आरक्षक के पद पर तैनात थे।उनकी वीरता और शौर्य की गाथा आज क्षेत्र के बच्चे बच्चे की ज़ुबान पर है.
आज शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीद लक्ष्मी नारायण को पुलिस परिवार ने सलामी पेश की.शहीद द्वारा प्रायमरी शिक्षा ग्रहण किए गये स्कूल जमरगीडीह प्राथमिक स्कूल तथा शासकीय हाई स्कूल खम्हार पहुंचकर स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों के साथ सामूहिक रूप से धरमजयगढ़ थाना स्टाफ ने शहीद वीर सिपाही लक्ष्मी नारायण के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की. साथ ही जमरगीडीह चौक में स्थापित उनकी प्रतिमा में सःसम्मान माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी गई।
धरमजयगढ़ थानाप्रभारी अंजना केरकेट्टा और उनके हमराह स्टाफ ने शहीद के परिवारों से मिलकर उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर शहीद के परिवारों से उनका कुशलक्षेम दरयाफ्त की.और उनके समस्याओं के बारे में उनसे चर्चा की। जिस पर शहीद के परिवार द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नही होना बताया गया और पुलिस विभाग द्वारा उन्हें दिए गये सम्मान से प्रसन्नता ज़ाहिर की.
वीर शहीद को सलामी पेश करने इस खास मौक़े पर टीआई अंजना जी ,एसआई प्रवीण मिंज कांस्टेबल अर्जुन एक्का , कांस्टेबल राजेंद्र राठिया , महिला आरक्षक मंगरीता पैंकरा आदि की गरिमयी मौजूदगी रही.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space