Durga Puja 2020 Photos: कोरोना के बीच धूम धाम से हो रहा है दुर्गा पूजा का आयोजन, देखिए शानदार तस्वीरें

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Durga Puja 2020 Photos: कोरोना के बीच धूम धाम से हो रहा है दुर्गा पूजा का आयोजन, देखिए शानदार तस्वीरें

देश में इस बार कोरोना वायरस महामारी के बीच त्योहारों का आयोजन हो रहा है. पश्चिम बंगाल में इस बार दुर्गा पूजा के दौरान सभी जरूरी एहतियात बरती जा रही हैं. पूजा के दौरान पंडालों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. भले ही इस बार कोरोना का प्रकोप हो लेकिन दुर्गा पंडालों को हर साल की तरह भव्य रूप से सजाया गया है. देखिए तस्वीरें

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पंडाल में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दुर्गा मां की मूर्ति को भी मास्क लगाया गया.

राज्य में कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दुर्गा पूजा के मौके पर बाजारों में भी रौनक है, हालांकि बाजारों में इस बार पहले की तरह भीड़ नहीं दिख रही.

बंगाल में दूर्गा पूजा के लिए मूर्ति तैयार करता एक कारीगर.

इस बार हाई कोर्ट ने राज्य भर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों को प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया है.

हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि छोटे पंडालों के लिए प्रवेश द्वार से पांच मीटर की दूरी पर बैरिकेड लगाने होंगे, जबकि बड़े पंडालों के लिए यह दूरी 10 मीटर होनी चाहिए.

पीठ ने कहा कि बैरिकेडों पर प्रवेश निषेध के बोर्ड लगे होने चाहिए.

कोर्ट ने यह भी कहा कि आयोजन समितियों से जुड़े सिर्फ 15 से 25 लोगों को ही पंडालों में प्रवेश करने की अनुमति होगी.

विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने आशंका जतायी थी कि इस उत्सव में लापरवाही से वायरस का प्रकोप बढ़ सकता है.

अदालत ने पुलिस को अपने आदेश के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एक अभियान शुरू करने को भी कहा.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space