बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन 65 को मिली सफलता, पाकिस्तानी शातिर ठगो के साथ मिलकर ठगी करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन 65 को मिली सफलता
पाकिस्तानी शातिर ठगो के साथ मिलकर ठगी करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
*देशभर में हजार से अधिक ठगी करने वाला गिरोह पकडाया*
*पाकिस्तानी सरगना बडे मामू (असगर)छोटे मामू (असरफ) और सलीम देते थे घटना को अंजाम*
*देश के सभी राज्यो को बनाया निशाना*
*डिजिटल करेन्सी से रकम की करते थे हेराफेरी*
*अन्य देशो को भी इस गिरोह ने बनाया निशाना*
*पाकिस्तान सऊदी अरब मलेशिया से जुड़े तार*
*अधिकतर हिन्दी भाषी वाले क्षेत्रो को बनाया निशाना*
*पाकिस्तानी वाट्स-अप नंबर एवं झांसे से प्राप्त इंडियन नंबर एवं सेकेन्ड लाईन नंबर से देते थे झांसा*
*ईनाम गिफ्ट लाटरी का झांसा देना था मुख्य तरीका-ए-वारदात*
*09 दिन से तक चला ’’आपरेशन 65’’ विभिन्न प्रादेशिक वेशभुषा,भाषा,एवं रहन-सहन अपनाकर पुलिस को मिली सफलता*
*बिलासपुर के मामले मे 03 नग लेपटाप 13 नग मोबाईल एवं 15 लाख नगदी रकम एटीएम कार्ड, पासबुक बारामद कर खाता में 27 लाख कराये गये ब्लाक, कुल जप्त रकम 42 लाख रू. करीब*
*मुबंई,मध्यप्रदेश,उडीसा से हुई आरोपियो की गिरफ्तारी*
*डिजिटल करेंसी ट्रेडिंग की होगी जाँच*
*सभी खाताधारकों की भी होगी जाँच पीडितो को कराया जाएगा अवगत*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space